पाकिस्तानी मीडिया ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को बना दिया हत्यारा, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
पाकिस्तानी मीडिया अपनी अजीबों-गरीब करतूतों की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर बना रहता है।
अब एक बार फिर से इन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जिसके कारण इन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा है।
इस बार उन्होंने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर कुछ ऐसा किया है जिससे हर कोई हैरान है।
दरअसल, पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने आमिर को हत्यारे के रूप मे दिखाना शुरु कर दिया।
आइए जानें पूरा मामला।
लापरवाही
पाक मीडिया ने की ये बड़ी गलती
दरअसल, पाकिस्तान के एक कोर्ट ने 17 साल बाद राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन हक्की के नेता आमिर खान को डबल मर्डर केस में बरी किया है।
इसी खबर को ब्रेकिंग न्यूज दिखाने के लिए एक चैनल ने बड़ी गलती करते हुए बॉलीवुड स्टार आमिर खान की तस्वीर के साथ इस खबर को दिखाना शुरु कर दिया।
हालांकि, कुछ ही देर में उन्होंने अपनी इस गलती को सुधार लिया, लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।
ट्रोल
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ली चुटकी
अब सोशल मीडिया ने न्यूज चैनल की इस गलती पर उनका खूब मजाक बनाना शुरु कर दिया है।
एक यूजर ने लिखा, 'इसमें तो आमिर खान को टैग करना चाहिए, वह भी इसे देखकर हैरान रह जाएंगे।'
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की जानी मानी जर्नलिस्ट नायला इनायत ने भी आमिर की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए चुटकी लेते हुए लिखा, 'मुझे तो पता ही नहीं था कि आमिर खान पिछले 17 सालों से पाकिस्तान में रह रहे हैं।'
ट्विटर पोस्ट
नायला इनायत ने भी उड़ाया मजाक
Headline: After 17 years MQM leader Amir Khan exonerated in a murder case.
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 16, 2020
Didn't know Indian actor Amir Khan was in Pakistan for the last 17 years.. pic.twitter.com/YcUmg6LKfk
वर्क फ्रंट
आजकल इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं आमिर खान
गौरतलब है कि आमिर खान पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है।
फिल्म में आमिर के साथ एक बार फिर से करीना कपूर खान को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
फिलहाल फिल्म के कई हिस्से अभी शूट होने बाकी है। कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग भी रोकी जा चुकी है।
कोरोना का असर
आमिर खान की फिल्म की रिलीज भी टली
कोरोना के कारण अब 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट टाल दी गई है। पहले फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली हैं।
इस बात की जानकारी फिल्म के लेखक अतुल कुलकर्णी ने दी है।
इस फिल्म में आमिर खान को एक अलग तरह का किरादर निभाते हुए देखा जाएगा। जिसके लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की है।
इससे पहले भी '83', 'सूर्यवंशी' और 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज भी टल चुकी है।