पाकिस्तान चुनाव: नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो ने मिलाया हाथ, अब तक क्या-क्या हुआ?
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद अधिकांश सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। यहां किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। एक तरफ इमरान खान ने बहुमत का दावा किया है तो दूसरी तरफ नवाज शरीफ ने भी अपनी पार्टी की जीत की ताल ठोकी है। इस बीच नवाज ने दूसरी पार्टियों से गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की है। आइए जानते हैं कि चुनाव नतीजे आने के बाद क्या-क्या हुआ है?
सबसे पहले चुनाव नतीजों पर एक नजर
पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की कुल 266 में से 253 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इनमें से 100 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं, जिनमें से 92 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित उम्मीदवार हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) को 71, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को 54 और 28 सीटें अन्य पार्टियों ने जीती हैं। अभी 13 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित होने हैं और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यहां जोड़-तोड़ की प्रबल संभावनाएं हैं।
PML-N और PPP के बीच गठबंधन पर बनी सहमति
जियो न्यूज के अनुसार, PML-N के अध्यक्ष शहबाज शरीफ PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी गठंबधन की पंजाब और केंद्र में सरकार बनाने के लिए सहमत हैं। शनिवार को इनकी बैठक हो चुकी है। दोनों पार्टियों के नेता अगली बैठक में अपने-अपने विचार पेश करेंगे और सत्ता-बंटवारे के फार्मूले के संबंधी मामलों को अंतिम रूप देंगे। इससे पहले PML-N नेता नवाज शरीफ और PPP नेता जरदारी ने लाहौर में मुलाकात की थी।
PTI भी सरकार गठन को लेकर सक्रिय
PTI के अंतरिम प्रमुख बैरिस्टर गौहर अली का दावा है कि पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने 170 सीटें जीतीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर शनिवार रात तक अन्य सीटों के नतीजे घोषित नहीं किए गए तो पार्टी रविवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। उनका दावा है कि पंजाब विधानसभा के खैबर पख्तूनख्वा की 45 में से 39 सीटों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है और जल्द केंद्र और प्रांतीय सरकारों के गठन पर चर्चा की जाएगी।
निर्दलीय उम्मीदवारों के पास हैं कई विकल्प
पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, नियम 92(6) के तहत निर्दलीय उम्मीदवारों को अपनी जीत की अधिसूचना के बाद किसी पार्टी में शामिल होने के लिए 3 दिन का समय मिलेगा। उनके पास एक अन्य विकल्प भी खुला है कि वह अपनी पसंद के किसी भी पार्टी से जुड़ सकते हैं या नई पार्टी भी बना सकते हैं। अगर निर्दलीय उम्मीदवार एकजुट रहते हैं तो उनमें से कोई एक विपक्षी नेता का पद हासिल करने के लिए आरामदायक स्थिति में होगा।
सरकार में शामिल हो सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार
PML-N और PPP ने उम्मीद जताई है कि कई निर्दलीय उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि दोनों पार्टी निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों से संपर्क करेंगी और सरकार में हिस्सेदारी की पेशकश करेंगी। विश्लेषकों का मानना है कि मंत्रिस्तरीय विभागों के अलावा उन्हें विभिन्न स्थायी समितियों की अध्यक्षता और संसदीय सचिवों के रूप में नियुक्तियों की पेशकश की जा सकती है। उनका मानना है कि सेना द्वारा निर्दलीयों पर दबाव बनाया जा सकता है।
सेना प्रमुख बोले- चुनाव से पाकिस्तान में होगी शांति बहाली
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आम चुनाव के सफल आयोजन पर लोगों को बधाई दी। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ISPR के बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले विकासशील पाकिस्तान के लिए बंटवारा और अराजकता ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव हार-जीत का मामला नहीं है बल्कि यह लोगों के जनादेश को निर्धारित करने की एक कवायद है और इससे पाकिस्तान में शांति बहाल होगी।
अमेरिका और ब्रिटेन में चुनावी हस्तक्षेप पर जताई चिंता
पाकिस्तान चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने चिंता जाहिर की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पाकिस्तान चुनाव के दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इंटरनेट और दूरसंचार सेवाओं पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने अफसोस जताते हुए कहा कि सभी पार्टियों को औपचारिक रूप से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई।
क्या है सरकार बनाने का गणित?
पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली की 266 सीटों में 265 सीटों पर मतदान हुआ था। एक असेंबली सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए न्यूनतम 133 सीटों की आवश्यकता है। PML-N और PPP को गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अन्य छोटे दलों को सहयोग भी चाहिए। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) को 17 सीटें मिलीं हैं और गठबंधन सरकार के लिए इसका सहयोग काफी अहम है।