UNSC में जयशंकर के बयान से बौखलाए पाक विदेश मंत्री भुट्टों ने मोदी को 'कसाई' कहा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एस जयशंकर के बयान से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहा। जरदारी ने न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं जयशंकर को याद दिला देना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी भी जीवित है, और वो भारत का प्रधानमंत्री है।" DAWN के अनुसार, जरदारी ने मोदी और जयशंकर को RSS का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बताया।
पाकिस्तान ने भारत से ज्यादा आतंकवादी हमले झेले- जरदारी
पत्रकारों से बातचीत में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से ज्यादा आतंकवादी झेले हैं और उन्होंने अपनी मां को खोया है। उन्होंने 2001 के बाद से आतंकवाद के लिए मुसलमानों को निशाना बनाने पर कहा कि इसके लिए सिर्फ मुस्लिम देशों को दोष देना गलत क्योंकि यह किसी धर्म या क्षेत्र का नहीं होता। बता दें, जयशंकर ने UNSC में पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने की सलाह दी थी।