Page Loader
भारत को धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री पर लंदन में फेंके गए अंडे

भारत को धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री पर लंदन में फेंके गए अंडे

Aug 23, 2019
12:30 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में अंडे फेंके गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रशीद को इस असहज कर देने वाली स्थिति का उस समय सामना करना पड़ा जब वह लंदन के एक होटल से पुरस्कार समारोह से बाहर आ रहे थे। उन पर अंडे फेंकने वाले लोग मौके से फरार हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन पर घूंसे चलने की बात भी कही गई है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

हमला

किसने फेंके अंडे?

शेख रशीद पर अंडे फेंकने की घटना के पीछे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) से संबद्ध पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप का हाथ है। इस संगठन के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि रशीद ने अपने भाषण में PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिसके विरोध में उन्होंने यह हमला किया।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तानी मीडिया में चली खबर

जानकारी

"अंडा फेंकने के लिए रशीद को शुक्रिया जताना चाहिए"

अंडा फेंकने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले दोनों नेताओं ने कहा कि रशीद को उनका शुक्रिया जताना चाहिए कि उन्होंने विरोध करने के लिए अंडे फेंकने के सभ्य तरीके का इस्तेमाल किया है। रशीद की पार्टी पुलिस के पास जा सकती है।

ट्विटर पोस्ट

18 अगस्त की है घटना

धमकी

भारत को दी थी परमाणु हमले की धमकी

कश्मीर से धारा 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद शेख रशीद भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। रशीद ने कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल की तर्ज पर कश्मीर में ये सब किया है और अब इजरायल की तरह ही कश्मीर में कत्लेआम होगा। उन्होने धमकी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला हुआ तो भारत में ना चिड़िया चहकेंगी, ना घास उगेगी। हिंदुस्तान को मिटा के रख देंगे।