पाकिस्तान: पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को धक्के मारकर ले गई पुलिस, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रावलपिंडी पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, रावलपिंडी के उपायुक्त हसन वकार चीमा के आदेश पर अदियाला जेल से उनको 15 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया है और अज्ञात स्थान ले जाया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुरैशी को पुलिस जेल से धक्के मारकर ले जाती दिख रही है।
जमानत
22 दिसंबर को कुरैशी को मिली थी जमानत
पाकिस्तान तेहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उपाध्यक्ष कुरैशी को 22 दिसंबर को ही गोपनीय दस्तावेज मामले में जमानत मिली थी।
कुरैशी की बेटी ने बताया कि जैसे ही उनका परिवार जमानत के बॉन्ड भरने जेल पहुंचा तो पता चला कि पुलिस उनको गिरफ्तार कर ले गई है, जबकि उन पर कोई दूसरा आरोप नहीं था।
बख्तरबंद वाहन से कुरैशी ने कहा, "मुझे सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। यह क्रूरता है, मुझे देश की सेवा करने के लिए दंडित किया जा रहा है।"
गिरफ्तारी
पुलिस ने क्यों की कुरैशी की दोबारा गिरफ्तारी?
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 9 मई, 2023 के दंगों के दौरान पाकिस्तान सेना के मुख्यालय (GHQ) पर हमला करने के आरोप में कुरैशी के खिलाफ आरए बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
PTI नेता को रिमांड के लिए बुधवार या गुरुवार को आतंकवाद विरोधी अदालत में पेश किया जाएगा।
उपायुक्त चीमा द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि दंगे में शामिल रहे PTI नेता की रिहाई से शांति और सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
कुरैशी को जबरन ले जाती पुलिस
Condition of Pakistan's Former Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi pic.twitter.com/aQA1ddXWEg
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 27, 2023