कोरोना वायरस: डेल्टा वेरिएंट के कारण ऑस्ट्रेलिया की लगभग 80 प्रतिशत आबादी पर पाबंदियां
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं और अभी देश की 80 प्रतिशत आबादी किसी न किसी तरह के लॉकडाउन या पाबंदी में रह रही है।
देश की कोविड-19 प्रतिक्रिया समिति आज मामले में आपातकालीन बैठक करने वाली है जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगा।
इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को हालात की जानकारी देंगे।
पाबंदियां
सिडनी में दो हफ्ते का लॉकडाउन, अन्य इलाकों में भी पाबंदियां
मामले बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहर सिडनी में हाल ही में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं उत्तरी शहर डारविन में दो दिन का शटडाउन किया गया है।
क्वींसलैंड राज्य में भी आज फिर से मास्क संबंधी नियम लागू कर दिए गए और राजधानी ब्रिसबेन समेत कई इलाकों में घर में कार्यक्रमों पर सीमाएं लगा दी गईं।
पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में भी ऐसी ही पाबंदियां लगाई गई हैं।
जानकारी
मेलबर्न और कैनबरा में भी पाबंदियां लागू
इन इलाकों के अलावा विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न और ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा में भी डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसका मतलब देश के लगभग हर बड़े शहर में किसी न किसी तरह की पाबंदी लागू है।
अलर्ट
संक्रमित कर्मचारी के पांच फ्लाइट पर काम करने के बाद अलर्ट जारी
ये पाबंदियां ऐसे समय पर लगाई गई है जब इसी वीकेंड एक एयरलाइन के चालक दल सदस्य के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद अलर्ट जारी किया गया था। इस कर्मचारी ने ब्रिसबेन, मेलबर्न और गोल्ड कोस्ट जाने वाली पांच अलग-अलग फ्लाइट पर काम किया था।
इसी तरह सिडनी में कैफे, शॉपिंग सेंटर्स और पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स समेत कई जगहों को ऐसी जगह घोषित कर दिया गया है जहां वायरस से संक्रमण हो सकता है।
जानकारी
खदान के कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद डारविन में लॉकडाउन
डारविन शहर में सोने की खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद लॉकडाउन लगाया गया है। कर्मचारी को काम की जगह से लौटने के बाद संक्रमित पाया गया था।
मौजूदा स्थिति
ऑस्ट्रेलिया में क्या है महामारी की स्थिति?
कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने में अभी तक ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अन्य विकसित देशों से अच्छा रहा है। यहां अब तक महज 30,450 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 910 लोगों की मौत हुई है।
लॉकडाउन और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों के कारण ऑस्ट्रेलिया ये सफलता पाने में कामयाब रहा है। हालांकि अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के कारण यहां बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
खतरनाक वेरिएंट
कितना संक्रामक है डेल्टा वेरिएंट?
पहली बार भारत में पाया गया डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) बेहद संक्रामक वेरिएंट है। इसे यूनाइटेड किंगडम में पाए गए अल्फा वेरिएंट से 60 प्रतिशत अधिक संक्रामक माना जा रहा है, जबकि अल्फा खुद मूल कोविड-19 वायरस से लगभग 50 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।
भारत में आई कोरोना की बेहद भीषण दूसरी लहर के पीछे इसी का हाथ था। ये अभी तक 90 से अधिक देशों में पाया जा चुका है और ब्रिटेन के 99 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है।