Page Loader
लेबनान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में धमाकों के बाद हिजबुल्लाह समूह की चेतावनी, इजरायली-अमेरिकी सेना तैयार
लेबनान में धमाकों के बाद हिजबुल्लाह समूत की चेतावनी से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा

लेबनान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में धमाकों के बाद हिजबुल्लाह समूह की चेतावनी, इजरायली-अमेरिकी सेना तैयार

लेखन गजेंद्र
Sep 20, 2024
09:42 am

क्या है खबर?

लेबनान की राजधानी बेरूत समेत कई अन्य क्षेत्रों में पिछले दिनों पेजर, वॉकी-टॉकी और रेडियो समेत अन्य उपकरणों में धमाकों के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। धमाकों में 37 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 25 लोग ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के सदस्य थे। इनके अलावा 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह नेता ने इजरायल से बदला लेने की बात कही है, जबकि इजरायल के साथ अमेरिका भी युद्ध के लिए तैयार है।

युद्ध

इजरायल ने लेबनान में सैंकड़ों रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया

इज़रायली सेना ने गुरुवार को बताया कि उसने हिजबुल्लाह की चेतावनी के बाद लेबनान में सैकड़ों ठिकानों पर हमला किया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में पूर्ण पैमाने पर युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इजरायल ने दावा किया कि सेना ने हमलों में सैकड़ों रॉकेट लांचर बैरल को निशाना बनाया है क्योंकि वे उनके देश की ओर दागे जाने के लिए तैयार थे। साथ ही लगभग 100 लांचर और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचे स्थल को भी ध्वस्त कर दिया है।

बयान

हिजबुल्लाह नेता ने क्या कहा था?

लेबनान में हुए घातक धमाकों के बाद हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने कहा कि लेबनान-सीरिया में उसके सदस्यों के खिलाफ पेजर और वॉकी-टॉकी से हमले सभी सीमाओं को पार कर गए हैं। हसन ने कहा कि उनका समूह जवाबी कार्रवाई करेगा और फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हसन ने कहा, "इजरायली हमले नरसंहार हैं और संभावित युद्ध की कार्रवाई है।दुश्मन सभी नियंत्रण और नैतिकताओं का पार कर गया है। तेल अवीव को कड़ी सजा मिलेगी।"

प्रतिक्रिया

इजरायल और अमेरिका ने क्या कहा?

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी, युद्ध के नए चरण में कई अवसर हैं, लेकिन जोखिम भी हैं। अमेरिका ने भी पिछले साल से मध्य पूर्व में लगभग 40,000 सैनिक, 12 युद्धपोत और 4 वायुसेना लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन के साथ सैन्य क्षमता बढ़ाई है। पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने हिजबुल्लाह नेता की चेतावनी के बाद गुरुवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका इजरायल की रक्षा करेगा।

विवाद

2 दिन लेबनान में हुए थे घातक हमले

मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्लाह सदस्यों के पेजर में धमाके हुए। इसमें 12 से अधिक लोगों की जान गई थी। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे। पेजर धमाकों से लेबनान उबरा भी नहीं था कि बुधवार को फिर हिजबुल्लाह सदस्यों के वॉकी-टॉकी, रेडियो समेत अन्य उपकरणों में धमाके हो गए, जिसमें 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 3,000 लोग घायल हुए। लेबनान ने इसका जिम्मेदार इजरायल को बताते हुए युद्ध छेड़ने की बात कही है।

जानकारी

क्या है लेबनान और इजरायल का झगड़ा?

7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीन के सशस्त्र समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया। इजरायल ने गाजा और राफा समेत अन्य जगह भयंकर बमबारी की। तभी से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह हमास के साथ जंग में शामिल है।