प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका जाएंगे, संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 24 से 30 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को सम्मेलन से पहले न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे, जहां वे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे, जिसमें 24,000 भारतीय पंजीकरण करा चुके हैं। इसके बाद मोदी 26 सितंबर को 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' नाम से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सप्ताह को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में वैश्विक नेता शामिल होंगे।
15,000 लोगों के बैठने की क्षमता
प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका की यात्रा कर न्यूयॉर्क के 'नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम' में 22 सितंबर को 'मोदी एंड अमेरिका प्रोग्रेस टूगेदर' नामक कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिस हॉल में यह कार्यक्रम हो रहा है, उसमें केवल 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। ऐसे में 24,000 लोगों के पंजीकरण होने पर आयोजकों की परेशानी बढ़ गई है। इसमें अमेरिका के 30 से अधिक राज्यों से लोगों के शामिल होने की संभावना है।
24 से 30 सितंबर तक चलेगा संयुक्त राष्ट्र महासभा का कार्यक्रम
न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय आम बहस 24 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, भारत के "सरकार प्रमुख" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे। बता दें कि शिखर सम्मेलन एक उच्च स्तरीय आयोजन है, जो वैश्विक नेताओं को एक साथ लाकर नई अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाता है कि कैसे बेहतर वर्तमान प्रदान करें और भविष्य को सुरक्षित रखें।