
ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के ताकतवर MQ-9 ड्रोन को मार गिराया
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान से समर्थन प्राप्त यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के सबसे ताकतवर ड्रोन MQ-9 को मार गिराया।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि रिमोट से संचालित रीपर ड्रोन को यमन के तट पर मिसाइल के हमलों से गिराया गया।
हूती सैन्य प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि हमास के साथ युद्ध में अमेरिका का ड्रोन इजरायल के लिए जासूसी कर रहा था। इसे अमेरिकी हमलों पर ईरान का जवाब बताया जा रहा है।
हमला
अभियान पर था अमेरिकी ड्रोन
अमेरिकी अधिकारियों की ओर से बताया गया कि रीपर ड्रोन को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह एक अभियान पर था। मामले की जांच अमेरिकी एजेंसी करेगी।
बता दें कि इज़रायल-हमास युद्ध के कारण अमेरिका और ईरान में भी तनातनी जारी है। अमेरिका 2 हफ्ते में 2 बार सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हवाई हमला कर चुका है।
दूसरी तरफ ईरान हूती विद्रोही और हिजबुल्ला जैसे उसके पैसे से पल रहे संगठनों के जरिए पलटवार कर रहा है।
ताकत
कितना ताकतवर है अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन?
MQ-9 रीपर ड्रोन एक मानवरहित UAV है, जिसे अमेरिकी वायुसेना इस्तेमाल करती है। इसमें अत्याधुनिक कैमरे और सेंसर लगे हुए हैं।
ड्रोन AGM-144 हेलफायर मिसाइल, लेजर गाइडेड बम और अन्य कई हथियार ले जाने में सक्षम है।
यह ड्रोन 388 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार 40 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकता है। ये करीब 11,000 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के ठिकाने पर हमला करने में सक्षम है।