इजरायली बलों के गोली मारने से पहले इजरायली बंधकों ने मांगी थी मदद- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने गाजा पट्टी के शैजया इलाके में अपनी जमीनी कार्रवाई के दौरान गलती से 3 इजरायली बंधकों को गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
अब खबर है कि इन बंधकों ने गोली मारे जाने से पहले इजरायली सैनिकों के सामने मदद की गुहार लगाई थी।
एक इमारत में छिपे इन बंधकों में से एक ने अपनी सफेद शर्ट पर मदद का निशान बनाकर उसे लहराया था, ताकि इजरायली सैनिक उन्हें पहचान सकें।
मौत
क्या है इजरायली बंधकों की हत्या का मामला?
IDF के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा था कि शुक्रवार को इजरायली सैनिकों ने गाजा शहर में 3 बंधकों को 'खतरा' समझकर गोली मारकर हत्या कर दी और वह इस दुखद घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।
इन मारे गए इजरायली बंधकों की पहचान योतम हैम (28 वर्षीय), समर तल्का (22 वर्षीय) और अलोन शमरीज (26 वर्षीय) के रूप हुई थी। इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर का काफी आलोचना हो रही है।
रिपोर्ट
बंधकों ने सफेद शर्ट लहराकर मांगी मदद- रिपोर्ट
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, IDF के अधिकारियों ने कहा कि सफेद रंग का कपड़ा लिए इन 3 बंधकों को मारना सैन्य नियमों का उल्लंघन था।
एक सैन्य अधिकारी कहा, "बंधक बिना शर्ट के इमारत से बाहर निकले थे और एक बंधक के पास एक छड़ी थी, जिस पर सफेद शर्ट टंगी हुई थी।"
उन्होंने कहा "एक सैनिक को इससे खतरा महसूस हुआ क्योंकि वे कुछ ही मीटर दूर थे और उसने आतंकी घोषित कर उन पर गोलियां चल दीं।"
बयान
हिब्रू में मदद की गुहार लगा रहा था बंधक- सैन्य अधिकारी
सैन्य अधिकारी ने कहा, "सैनिकों की गोलीबारी में 2 बंधकों की तुरंत मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया और इमारत में वापस छिप गया।"
उन्होंने कहा, "वह हिब्रू में बोलकर मदद मांग रहा था, जिसके बाद बटालियन कमांडर ने सैनिकों को पीछे हटने और गोलीबारी रोकने का आदेश दिया।"
उन्होंने कहा, "इस बीच घायल बंधक दोबारा इमारत से बाहर आया और उसे गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।"
बयान
इमारत से SOS लिखी सफेद शर्ट हुई बरामद- IDF
रविवार को IDF ने इमारत की तलाशी ली, जिसमें सफेद शर्ट मिली, जिस पर बचे हुए खाने से SOS और 'मदद कीजिए, 3 बंधक' लिखा हुआ था। यह बंधक कुछ समय से इमारत में छिपे थे।
इससे पहले सैन्य अधिकारियों ने अपने बयान में कहा था कि 3 इजरायली बंधक या तो कैद से भाग गए थे या उन्हें आतंकवादियों ने छोड़ दिया। उन्हें अभी भी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
हमास
न्यूजबाइट्स प्लस
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इन बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल और हमास के बीच 24 नवंबर को अस्थायी युद्धविराम लागू हुआ था।
7 दिनों के युद्धविराम में हमास ने कुल 105 लोगों को रिहा किया, जबकि बदले में इजरायल ने अपनी जेलों से 240 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
इजरायली बलों के अनुसार, 130 से अधिक लोग अभी भी हमास के कब्जे में हैं।