Page Loader
इजरायल-हमास युद्ध: पहली बार खुली केरेम शालोम क्रॉसिंग, शरणार्थी शिविर पर हमले में 90 की मौत 
इजरायल ने गाजा की तरफ केरेम शालोम क्रॉसिंग खोली

इजरायल-हमास युद्ध: पहली बार खुली केरेम शालोम क्रॉसिंग, शरणार्थी शिविर पर हमले में 90 की मौत 

लेखन नवीन
Dec 18, 2023
02:17 pm

क्या है खबर?

हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायल ने पहली बार गाजा पट्टी में भोजन, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की अधिकतम आपूर्ति के लिए केरेम शालोम क्रॉसिंग को खोला है। इस राहत के बीच इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले भी किए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को हुए इजरायली हमले में 90 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

रिपोर्ट

नेतन्याहू कैबिनेट ने दी क्रॉसिंग खोलने की मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युद्ध के दौरान रविवार को पहली बार गाजा में मानवीय सहायता के लिए इजरायल-गाजा-मिस्र की त्रिपक्षीय सीमा पर पड़ने वाली केरेम शालोम क्रॉसिंग को खोला गया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कैबिनेट ने शुक्रवार को इस क्रॉसिंग को खोलने के फैसले को मंजूरी दी थी। इजरायली सरकार ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते की शर्तों का एक हिस्सा है।

रायटर्स

इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही है बातचीत 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को मिस्र के सूत्रों ने बताया कि इजरायल और हमास दोनों एक नए संघर्ष विराम समझौते के लिए तैयार हैं, जिसमें हमास द्वारा गाजा पट्टी में अधिक बंधकों की रिहाई शामिल होगी। इस बीच इजरायली बलों ने रविवार को फिलिस्तीनी इलाके पर हमले तेज कर दिए। उनका दावा है कि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को बचाने का एकमात्र तरीका हमला करना ही है।

हमला

जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले में क्या हुआ?

रविवार को इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के जबालिया शहर में स्थित शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया। इस हमले में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैंकड़ों लोग घायल हैं। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी के अनुसार, यहां मलबे के नीचे और शव दबे हो सकते हैं। इस हमले में मरने वालों में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह के प्रवक्ता दाऊद शेहाब का बेटा भी शामिल है। इसकी जानकारी समूह के ही एक कमांडर ने दी है।

सुरंग

IDF ने गाजा में सबसे बड़ी सुरंग ढूंढ निकालने का दावा किया

इस बीच इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा में हमास के आतंकियों द्वारा बनाई सबसे बड़ी सुरंग ढूंढ निकालने का दावा किया है। IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुंरग का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि यह सुरंग इजरायली सीमा से महज 400 मीटर की दूरी पर है और इसका इस्तेमाल इजरायल में आने-जाने के लिए किया जाता है। उसका दावा है कि यह सुरंग हमास की एक महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा है।

मौत

युद्ध में 19,000 से अधिक लोगों की मौत

इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 19,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसके बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में अब तक 18,700 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। गाजा में मारे गए लोगों में 10,000 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। गाजा में 19 लाख से अधिक लोग युद्ध के कारण विस्थापित हुए हैं।