व्यक्ति ने इमारत पर चढ़कर कर दी पैसों की बारिश, उड़ा दिए 18 लाख, देखें वीडियो
आज पैसा कमाने के लिए लोग किसी भी हद तक गुज़रने के लिए तैयार हैं। कई लोग अच्छे रास्ते पर चलकर पैसे कमाते हैं, वहीं कई लोग पैसा कमाने के लिए बुरा रास्ता अपनाते हैं। पैसा चाहे जिस भी तरह से कमाया गया हो, लोगों को उससे काफ़ी मोह होता है। कोई उसे ऐसे ही नहीं फेंक सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति इमारत से पैसों की बारिश कर रहा है।
पैसे लूटने के लिए मच गई अफ़रा-तफ़री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना हांगकांग की है जंहा एक व्यक्ति ने ऊँची इमारत पर चढ़कर पैसों की बारिश कर दी। चैनल न्यूज़ 24 के अनुसार, इस अजीबो-ग़रीब कारनामे के लिए पुलिस ने वांग चिंग किट नाम के इस व्यक्ति को गिरफ़्तार भी कर लिया है। वहीं पैसे लूटने के लिए नीचे सड़क पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे, जिससे वहाँ काफी अफ़रा-तफ़री मच गई थी।
बिल्डिंग से गिर रहे थे पैसे
जानकारी के अनुसार वांग अपनी लैम्बोर्गिनी गाड़ी से हांगकांग के शैम शुई पो इलाक़े में पहुँचे और वहाँ की एक इमारत पर चढ़कर पैसे फेंकने लगे। ख़बरों के अनुसार वांग एक करोड़पति व्यक्ति हैं और उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के ज़रिए ख़ूब पैसे कमाए हैं। वांग के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग से पैसे गिर रहे हैं और उसे लेने के लिए सड़क पर अफ़रा-तफ़री मची है।
अमीरों को लूटकर करना चाहते हैं ग़रीबों की मदद
डेली मेल की एक ख़बर के अनुसार वांग ने पैसों की बारिश करवाने के दौरान लगभग Rs. 18 लाख उड़ा दिए। इस घटना के बाद हांगकांग पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वांग ने अपनी गिरफ़्तारी को भी फ़ेसबुक पेज इपोक क्रिप्टोकरेंसी पर लाइव किया। फ़ेसबुक पर अपने कारनामें की तस्वीर साझा करते हुए वांग ने कहा कि वह अमीरों को लूटकर ग़रीबों की मदद करना चाहते हैं।