
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए प्रवीण जयविक्रमा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरु होने से पहले श्रीलंका के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी वजह से वह शुक्रवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद वे वापसी की उम्मीद में थे। जयविक्रमा का बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।
बयान
टीम से अलग कर दिए गए हैं जयविक्रमा- बोर्ड
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि खिलाड़ी ने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी और इसके बाद उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था।
आगे बताया गया, "टेस्ट में खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टीम के अन्य सदस्यों से अलग कर दिया गया है और अब वह अगले पांच दिन अपने कमरे में आइसोलेट रहने वाले हैं।"
एंजेलो मैथ्यूज
इससे पहले मैथ्यूज हुए थे कोरोना पॉजिटिव
पहले टेस्ट के बीच में ही श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। अब जयविक्रमा के रूप में टीम से दूसरा कोविड का मामला सामने आया है।
श्रीलंका की टीम उम्मीद कर रही होगी कि मैथ्यूज की रिकवरी समय पर हो जाए ताकि वह आखिरी टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रह सकें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जयविक्रमा के रूप में ताजा मामला सामने आने के बावजूद दूसरे टेस्ट पर कोई खतरा नहीं है क्योंकि श्रीलंका की टीम के अन्य सभी सदस्य निगेटिव पाए जा चुके हैं।
बदलाव
अंतिम टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल हुए ये तीन खिलाड़ी
जयविक्रमा के दूसरे टेस्ट से बाहर होने और फिलहाल मैथ्यूज के पूरी तरह फिट नहीं होने की स्थिति में श्रीलंका ने कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में शामिल किया है। महीश तीक्षाणा, लक्षिता मानासिंघे और दुनिथ वेलालागे को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
लसिथ एंबुलदेनिया को टीम से रिलीज कर दिया गया है। टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ी बीते सोमवार को ही टीम से जुड़ गए थे।