कोरोना वायरस: भारत पहुंचा ओमिक्रॉन का BA.4 सब-वेरिएंट, हैदराबाद में मिला पहला मामला
भारत में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को देश में संक्रमण के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, जो मंगलवार की तुलना में 29.2 प्रतिशत अधिक है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में महामारी की पांचवी लहर का कारण बने ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वेरिएंट ने भी देश में दस्तक दे दी है। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए हैदराबाद में इसके पहले मामले की पुष्टि हुई है। यह देश के लिए चिंता का विषय है।
INSACOG ने की BA.4 सब-वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि
भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) के वैज्ञानिकों ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान 9 मई को हैदराबाद के एक सैंपल में BA.4 सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इसी तरह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक वैज्ञानिक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि देश के अन्य शहरों में BA.4 के कुछ मामलों का पता चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सुरक्षा के लए सतर्कता बतरने की जरूरत है।
पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था BA.4 सब-वेरिएंट
बता दें कि BA.4 सब-वेरिएंट का पहली बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। उस दौरान भारत महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा था। इसके बाद वहां BA.5 सब-वेरिएंट के भी मामले सामने आए थे। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, इन सब वेरिएंटों के सामने आने के चार महीनों बाद ही देश में सामने आए संक्रमण के 55 प्रतिशत मामलों में इन सब वेरिएंटों की पुष्टि हुई है।
वैक्सीनेशन और इम्यूनिटी बढ़ने से कम रहेगा खतरा- INSACOG
बता दें कि BA.4 सब-वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में BA.2 सब-वेरिएंट की तहत संक्रमण की नई लहर पैदा करने का जिम्मेदार रहा है। इसके अलावा यह वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी को भी मात देने में सक्षम बताया जा रहा है। इसी बीच INSACOG के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल जनवरी में भारत में आई ओमिक्रॉन वेरिएंट की लहर के कारण लोगों में बढ़ी इम्यूनिटी को देखते हुए महामारी की नई लहर का कम प्रकोप रहने की संभावना है।
"नहीं है अस्पतालों पर दबाव बढ़ने की संभावना"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "हम आने वाले दिनों में BA.4 सब-वेरिएंट के कारण मामलों में कम उछाल की उम्मीद करते हैं, लेकिन बहुत कम संभावना है कि गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। होने में कोई नाटकीय वृद्धि होगी।" उन्होंने कहा, "वैक्सीनेशन और पुरानी इम्यूनिटी के कारण इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।"
ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक संक्रामक है BA.4 सब-वेरिएंट- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट से दुनिया भर में एक दर्जन से अधिक देशों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। 16 देशों में BA.4 के करीब 700 और 17 देशों में BA.5 के करीब 300 मामले सामने आ चुके हैं। WHO ने कहा कि नए सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन संक्रामक अधिक है। यूरोपीय CDC ने पिछले सप्ताह इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,364 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत दर्ज हुई। संक्रमण के मामले में मंगलवार की तुलना में 23.2 प्रतिशत अधिक हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,29,563 हो गई है। इनमें से 5,24,303 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,419 रह गई है। ऐसे में सरकार फिर से लोगों से सावधानियां बरतने की अपील कर रही है।