
दिल्ली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने दिए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के आदेश
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मामलों में तेज इजाफा हो रहा है। विशेषज्ञों का मनना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण मामले बढ़ रहे हैं।
इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्ती बरतते हुए सभी जिला कलक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं।
संक्रमण
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 14.97 की संक्रमण दर के साथ 2,423 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमितों की यह संख्या 22 जनवरी के पास सबसे अधिक है। उस दिन संक्रमण की दर 16.4 प्रतिशत थी।
इसके साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 19,69,527 हो गई है। इनमें से 26,330 की मौत हो चुकी है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या 8,045 पर पहुंच गई है।
जानकारी
दिल्ली में लगातार पांचवें दिन आए 2,000 से अधिक मामले
दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 2,000 से अधिक संक्रमण के मामले आए हैं और पिछले एक सप्ताह में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। शहर में शनिवार को 2,311 और शुक्रवार को 2,419 नए मामले सामने आए थे।
आदेश
11 जिला कलक्टरों को दिए कार्रवाई के आदेश
बढ़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से 11 जिला कलक्टरों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा, "हम राष्ट्रीय राजधानी के कोविड -19 ग्राफ पर बहुत कड़ी नजर रख रहे हैं। सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अस्पतालों में सभी सुविधाओं और आपूर्ति की पर्याप्तता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।"
अपील
लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "हम संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों से भी अपील करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और लक्षण नजर आने पर तत्काल खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं।"
उन्होंने कहा, "विशेषज्ञों ने त्योहारी सीजन के नजदीक आने और लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में तेज उछाल आने की चेतावनी दी है।"
खतरा
पश्चिमी जिले में प्रतिदिन आ रहे 250 मामले
पश्चिमी जिले के एक अधिकारी कहा, "जिले में प्रतिदिन 200-250 मामले सामने आ रहे हैं। लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और बड़ी संख्या में एक जगह जमा हो रहे हैं। इन हालातों में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है।"
उन्होंने कहा, "अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और मौसमी बीमारियों सहित कोरोना के लक्षणों वाले लोगों की तत्काल जांच कराने और विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं।"
बोझ
अस्पताल में बढ़ रही है मरीजों की संख्या- डॉ अरोड़ा
संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ एसके अरोड़ा ने कहा, "लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके चलते अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।"
उन्होंने कहा, "वर्तमान में अन्य गंभीर बीमारियों से जूझने वाले या फिर उम्र संबंधी बीमारियों के मरीज अधिक आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी कम है। फिर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।"
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,167 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,41,61,899 हो गई है। इनमें से 5,26,730 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है।
देश में पिछले कई हफ्तों से मामले 15,000 से 20,000 के बीच स्थिर बने हुए हैं, हालांकि कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है।