देश में 'लंपी' वायरस का कहर, अब तक 5,000 से अधिक जानवरों की मौत
कोरोना वायरस महामारी के बाद देश में अब नई-नई बीमारियां सामने आ रहे हैं। पहले मंकीपॉक्स तो अब लंपी वायरस (LSD) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में देश के राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस का खास प्रकोप है। इसके चलते अब तक 5,000 से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी हैं। इसमें अधिकांश गायें हैं। आइये जानते हैं क्या है लंपी वायरस और यह कैसे फैलता है।
क्या है लंपी वायरस?
पशु चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, लंपी वायरस (LSD) जानवरों में को होने वाला एक बेहद संक्रामक चर्म रोग है। यह पॉक्स वायरस से जानवरों में फैलती है। यह बीमारी मच्छर और मक्खी के जरिए एक से दूसरे पशुओं तक पहुंचती है। इसके अलावा यह खून चूसने वाले कीड़े, मक्खियों की कुछ प्रजातियों, दूषित भोजन और पानी के जरिए भी फैलता है। संक्रमण के बाद समय रहते इलाज नहीं होने पर जानवर तड़पकर दम भी तोड़ देते हैं।
क्या है लंपी वायरस के लक्षण?
इस बीमारी में पशु के शरीर पर छोटी-छोटी गाठें बनती है जो बाद में बड़ी हो जाती हैं। जानवरों के शरीर पर जख्म दिखने लगते हैं और वह खाना कम कर देता है। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटने लगती है। शुरूआत में पशु को दो से तीन दिन के लिए हल्का बुखार रहता है। जानवरों के मुंह, गले, श्वास नली तक इस बीमारी का असर दिखता है। मुंह से लार निकलने के साथ आंख-नाक से भी स्राव होता है।
उपचार नहीं मिलने पर हो सकती है जानवरों की मौत
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी के कारण जानवरों के लिंफ नोड में सूजन, पैरों में सूजन, दूध उत्पादकता में कमी, गर्भपात, बांझपन की समस्या के साथ समय पर उपचार नहीं मिलने पर मौत भी हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर संक्रमित जानवरों दो से तीन सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, लेकिन दूध के उत्पादन में कई सप्ताह तक कमी बनी रहती है। इस बीमारी में मृत्यु दर 15 प्रतिशत है और संक्रमण दर 10-20 प्रतिशत रहती है।
1929 में सामने आया था इस बीमारी का पहला मामला
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी का पहला मामला आज से 94 साल पहले यानी 1929 में अफ्रीका में सामने आया था। उसके बाद यह अन्य देशों में पहुंच गई। वर्तमान वायरस अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के रास्ते सबसे पहले राजस्थान और गुजरात पहुंचा था।
वैक्सीन के अभाव में बचाव ही है उपचार
विशेषज्ञों के अनुसार, लंपी वायरस के खिलाफ अभी तक कोई आधिकारिक वैक्सीन नहीं है। पशु चिकित्सक लक्षण के आधार पर उपलब्ध दवाओं से ही उपचार करते हैं। ऐसे में बचाव ही इसका उपचार है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाए और मवेशियों को किसी संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से बचाया जाए। इसी तरह संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाले मक्खी और मच्छरों की रोकथाम की व्यवस्था करनी चाहिए।
लंपी वायरस से राजस्थान में हुई सबसे ज्यादा जानवरों की मौत
लंपी वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप राजस्थान में देखने को मिला है। राज्य के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, नागौर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू और उदयपुर जिलों में इसके प्रकोप के चलते अब तक 4,000 से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी है। इनमें 70 प्रतिशत गायें हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 1,000 जानवरों की मौत श्रीगंगानगर में हुई है। इसी तरह यहां एक लाख से अधिक जानवरों को संक्रमित पाया जा चुका है।
पंजाब सहित अन्य राज्यों में क्या है स्थिति?
गुजरात के सात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के छह-छह, हरियाणा के पांच और मध्य प्रदेश के चार जिलों में भी इस बीमारी का प्रकोप है। इससे पंजाब में 500, हिमाचल के सिरमौर और सोलन जिलों में 40 और हरियाणा के यमुनानगर, भिवानी, करनाल और अंबाला में 35 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। इसी तरह पंजाब में अब तक 27,000, हरियाणा में 6,000 और हिमाचल प्रदेश में 4,000 से अधिक जानवरों को संक्रमित पाया जा चुका है।
पंजाब सरकार ने की मुआवजा देने की घोषणा
पंजाब में बढ़ते लंपी वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने इस बीमारी से अपने जानवरों को खोने वाले किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा बचाव के लिए बकरी पॉक्स की 1.67 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दिया है।
संक्रमित गाय-भैंस का दूध पीने पर क्या होगा?
पशु चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, अभी तक के अध्ययन में लंपी वायरस से संक्रमित जानवर का दूध पीने से इंसानों के संक्रमित होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसका बड़ा कारण है कि दूध को गर्म करके पीना हैं। इससे दूध में मौजूद बैक्टीरिया व वायरस नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इंसानी शरीर में ऐसा एसिड होता है, जो खुद ही ऐसे वायरस को खत्म कर देता है। हालांकि, बछड़े जरूर संक्रमित हो सकते हैं।