इब्राहिम रईसी के निधन पर ईरान में 5 दिन का शोक, मोहम्मद मोखबर बने अंतरिम राष्ट्रपति
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन के बाद ईरान ने 5 दिन के शोक का ऐलान किया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रईसी के निधन के बाद प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है। इसके अलावा अली बघेरी कानी को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। बता दें कि विदेश मंत्री हुसैन अमीर अबदुल्लाहियन की भी हादसे में मौत हो गई है।
तबरीज शहर ले जाए जा रहे शव
अलजजीरा के मुताबिक, शवों को तबरीज शहर ले जाया जा रहा है। कल (20 मई) को तबरीज में ही राजकीय कार्यक्रम हो सकता है। इसके बाद सभी शवों को राजधानी तेहरान लाया जा सकता है। यहां सभी गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देने जुटेंगे। बाद में मशहद में रईसी के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है। बता दें कि मशहद ईरान का सबसे धार्मिक शहर होने के साथ रईसी का जन्मस्थल भी है।
कौन हैं मोखबर?
1955 में जन्मे मोखबर को रईसी की तरह ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का करीबी माना जाता है। रईसी ने राष्ट्रपति बनते ही मोखबर को अपना उपराष्ट्रपति नियुक्त किया था। इससे पहले मोखबर 14 सालों तक ईरान के सेताड के प्रमुख रह चुके हैं, जो धार्मिक कार्यों से जुड़ा शक्तिशाली आर्थिक समूह है। 2010 में यूरोपीय संघ (EU) ने मोखबर पर परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों में कथित संलिप्तता के चलते प्रतिबंध लगा दिया था।
हादसे में कौन-कौन मारा गया?
हादसे में ईरान के विदेश मंत्री अबदुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के राज्यपाल मलिक रहमती, पूर्वी अजरबैजान में ईरानी सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली अल-हाशेम, रईसी की गार्ड टीम के प्रमुख सरदार सैयद मेहदी मौसवी, हेलीकॉप्टर के पायलट कर्नल सैयद ताहेर मुस्तफावी, हेलीकॉप्टर के सह-पायलट कर्नल मोहसिन दरियानुष और उड़ान तकनीशियन मेजर बेहरोज गादिमी की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव दल के 3 लोग भी गायब बताए जा रहे हैं।
पुतिन ने रईसी के निधन को बताया बड़ी त्रासदी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रईसी की मौत को 'बड़ी त्रासदी' बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "सैय्यद इब्राहिम रईसी एक उत्कृष्ट राजनेता थे, जिनका पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित था। रूस के एक सच्चे मित्र के रूप में उन्होंने हमारे देशों के बीच अच्छे पड़ोसी संबंधों के विकास में अमूल्य व्यक्तिगत योगदान दिया और उन्हें रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर लाने के लिए महान प्रयास किए।"
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा स्थानीय समयानुसार 19 मई की दोपहर करीब 1 बजे हुआ है। रईसी एक बांध का उद्घाटन करने अजरबैजान गए हुए थे। उन्हें अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के बाद वे लौट रहे थे, लेकिन तेहरान से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का प्रारंभिक वजह कोहरा और खराब मौसम बताया जा रहा है।