Page Loader
ईरान के राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन
ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है

ईरान के राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन

लेखन आबिद खान
May 20, 2024
09:01 am

क्या है खबर?

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। बीती रात उनका हेलीकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया था। ईरानी मीडिया ने रेड क्रिसेंट के हवाले से बताया है कि बचाव दल को दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है, जिसे देखकर किसी के बचने की उम्मीद नहीं लग रही है। हेलीकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी सवार थे।

बयान

दुर्घटना स्थल पर किसी भी जीवित व्यक्ति का सुराग नहीं- रिपोर्ट्स

ईरान के प्रेस टीवी ने लिखा, 'बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान कर ली है। किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।' बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में 3 हेलीकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से 2 सुरक्षित लौट आए थे, लेकिन जिस हेलीकॉप्टर में रईसी सवार थे, वो हादसे का शिकार हो गया था। इसमें रईसी और अब्दुल्लाहियन के साथ पूर्वी अजरबैजान प्रांत के राज्यपाल और एक अन्य धार्मिक नेता सवार थे।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा स्थानीय समयानुसार 19 मई की दोपहर करीब 1 बजे हुआ है। रईसी एक बांध का उद्घाटन करने अजरबैजान गए हुए थे। उन्हें अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के बाद वे लौट रहे थे, लेकिन तेहरान से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का प्रारंभिक वजह कोहरा और खराब मौसम बताया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

देखें हादसे की तस्वीरें

मौत

कम से कम 9 लोगों की मौत

हादसे में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इनमें रईसी, अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के राज्यपाल मालेक रहमती, इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, हेलीकॉप्टर के पायलट और कोपायलट, चालक दल के प्रमुख, राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख और बॉडीगार्ड शामिल हैं। इस हेलीकॉप्टर में अधिकतम 15 लोग बैठ सकते थे। भारी बारिश, कोहरे और ठंड के चलते 3 बचावकर्मियों के भी गुम हो जाने की खबर है।

राष्ट्रपति

मोहम्मद मोखबर बन सकते हैं अगले राष्ट्रपति

खबर है कि ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। ईरानी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की मृत्यु या अक्षमता की स्थिति में उपराष्ट्रपति अधिकतम 50 दिनों की अवधि के भीतर चुनाव होने तक राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेगा। बता दें कि दूसरे देशों के विपरीत, ईरान में उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं होता, बल्कि उसे नियुक्त किया जाता है। 1989 के बाद उपराष्ट्रपति को प्रधानमंत्री की कुछ शक्तियां दी गई हैं।

मोदी

हम ईरानी लोगों के साथ खड़े हैं- प्रधानमंत्री मोदी

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।' अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा, "हम ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की संभावित हार्ड लैंडिंग की रिपोर्ट पर करीब से नजर रख रहे हैं।"