मोदी के बाद ट्रंप ने इमरान खान से की बातचीत, बयानबाजी में संयम बरतने को कहा
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से टेलीफोन पर बात की। ट्रंप ने इमरान को जम्मू-कश्मीर पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत के साथ बयानबाजी में संयम बरतने को कहा है। ट्रंप की यह एक सप्ताह में दूसरी बार इमरान खान के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत थी। इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने इमरान खान के साथ बातचीत की थी।
तनाव बढ़ाने से बचें दोनों देश
ट्रंप और इमरान के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी देेते हुए व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर पर जारी तनाव को कम करने और बयानबाजी में संयम बरतने की जरूरत के बारे में बात की है। बातचीत के दौरान ट्रंप ने स्थिति को बिगड़ने के बचने के लिए दोनों पक्षों की तरफ से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही दोनों नेताओं ने अपने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की इच्छा जाहिर की।
ट्रंप और मोदी के बीच 30 मिनट तक चली बातचीत
इमरान खान से बातचीत करने से पहले ट्रंप ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी। दोनोें नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई यह बातचीत 30 मिनट तक चली थी। सरकार की तरफ से बताया गया कि मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत 'गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण' तरीके से हुई और इसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय मामले शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। साथ ही बिना नाम लिये पाकिस्तान पर निशाना साधा।
बिना नाम लिये साधा पाकिस्तान पर निशाना
ट्रंप से बातचीत करते हुए मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेताओं द्वारा भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति के लिए लाभकारी नहीं है। बता दें, इमरान ने 18 अगस्त को भारत सरकार को 'फासिस्ट' और 'सुप्रीमेसिस्ट' बताया था, जिससे पाकिस्तान और भारतीय अल्पसंख्यकों का खतरा है। उन्होंने दुनिया के देशों को भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा था। मोदी ने कहा कि ऐसे बयान शांति के अनुकूल नहीं है।
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान मुद्दे पर भी की बातचीत
बातचीत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने की भूमिका पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर भी चर्चा की।