पूरी तरह फिट हुए विंग कमांडर अभिनंदन, जल्द उड़ा सकेंगे लड़ाकू विमान
क्या है खबर?
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अब लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए पूरी तरह फिट हैं।
अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के आधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था।
इसी दौरान उनके मिग-21 बाइसन को नुकसान पहुंचा था और उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान में उतरना पड़ा, जिसके चलते उनको कई चोटें आई थीं।
अभी तक अभिनंदन इन चोटों से उबर रहे थे। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
फिटनेस
15 दिन बाद उड़ान भर सकेंगे अभिनंदन
बेंगलुरू स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को उडा़ने भरने के लिए पूरी तरह फिट करार दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ कागजी कार्रवाई की जानी बाकी है।
उसके बाद उन्हें लगभग 15 दिन बाद उड़ान भरने की अनुमति दे दी जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से उड़ान से दूर रहे अभिनंदन को रिफ्रेशर कोर्स भी करना होगा।
बहादुरी
अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
बालाकोट एयरस्ट्राइक से अगले दिन पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी।
विंग कमांडर अभिनंदन इनमें से एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की कोशिश में नियंत्रण रेखा से पार चले गए थे।
उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 जेट को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनके मिग-21 बाइसन को भी नुकसान पहुंचा था।
उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान में उतरना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
जानकारी
बेहद खास है अभिनंदन की बहादुरी
अभिनंदन के इस बहादुरी भरे काम की दुनियाभर में तारीफ हुई थी। दरअसल, अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 लड़ाकू विमान को उड़ाया था। F-16, मिग-21 बाइसन से कहीं उन्नत विमान है।
हिरासत
60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहे थे अभिनंदन
लगभग 60 घंटे हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया।
भारत समेत दुनियाभर से बढ़ते दवाब के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी रिहाई की घोषणा करनी पड़ी।
इसी बीच पाकिस्तानी सेना की हिरासत में बंद अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों का सामना कर रहे थे।
1 मार्च को अभिनंदन वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे थे।
जानकारी
अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र
अभिनंदन को उनकी बहादुरी के लिए वीर चक्र से नवाजा जा सकता है। उनके अलावा बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर बम बरसाने वाले पांच मिराज-2000 विमानों के पायलटों को वीरता के लिए वायुसेना मेडल दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
दोबारा ड्यूटी पर आने के बाद सामने आया था अभिनंदन का यह वीडियो
Video of Wing Commander #AbhinandanVarthaman appears after his re-joining active duty. pic.twitter.com/QSRytJDYFz
— The Indian Express (@IndianExpress) May 4, 2019