Page Loader
टीपू सुल्तान को याद करने के लिए शशि थरूर ने की इमरान खान की तारीफ

टीपू सुल्तान को याद करने के लिए शशि थरूर ने की इमरान खान की तारीफ

May 08, 2019
09:30 am

क्या है खबर?

कूटनीतिज्ञ से राजनीतिज्ञ बने कांग्रेस नेता शशि थरूर राजनीति की पिच पर एक बार फिर से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने मैसूर के राजा टीपू सुल्तान को याद करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा की। लेकिन टीपू सुल्तान की आलोचना करने वाली भारतीय जनता पार्टी उनकी इस प्रशंसा पर बड़ा विवाद खड़ा कर सकती है। पूरा विवाद क्या है, आइए आपको बताते हैं।

तारीफ

इमरान ने कहा था, टीपू ने गुलामी की बजाय आजादी की मौत चुनी

दरअसल, 4 मई को टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि पर इमरान खान ने उनकी तारीफ की थी। इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "4 मई टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है। एक व्यक्ति जिसकी मै इसलिए आदर करता हूं क्योंकि उसने एक गुलाम की जिंदगी जीने की बजाय आजादी को चुनाव और उसके लिए लड़ते हुए मरे।" बता दें कि टीपू अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए 4 मई 1799 को वीरगति को प्राप्त हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

आजादी के लिए लड़ते हुए मरे टीपू सुल्तान- इमरान खान

थरूर का जवाब

थरूर ने कहा, इमरान की साझा इतिहास में रूचि

इमरान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शशि थरूर ने उनकी प्रशंसा की। थरूर ने लिखा, "एक चीज जो मैं निजी तौर पर इमरान खान के बारे में जानता हूं कि भारतीय उपमहाद्वीप के साझा इतिहास में उनकी रुचि वास्तविक और दूरगामी है। वह पढ़ते हैं, वह चिंता करते हैं। हालांकि यह देखना निराशाजनक है कि एक महान भारतीय हीरो को उसकी पुण्यतिथि पर याद करने के लिए हमें एक पाकिस्तानी नेता की जरूरत पड़ी।"

ट्विटर पोस्ट

थरूर ने कहा- इमरान खान पढ़ते हैं, चिंता करते हैं

टीपू सुल्तान पर राजनीति

टीपू की कट्टर आलोचक है भाजपा

अपने ट्वीट के दूसरे हिस्से में थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा था जो टीपू सुल्तान की घोर आलोचक है। भाजपा भारतीय इतिहास के एक विवादित चरित्र टीपू को एक "मुस्लिम शासक" बताते हुए उन पर अपने शासन के दौरान हिंदुओं का नरसंहार करने का आरोप लगाती है। टीपू पर अक्सर हिंदुओं का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगता है। कर्नाटक में उनकी पुण्यतिथि बनाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस पहले ही आमने-सामने आ चुके हैं।

डाटा

चुनाव के बाद अमेरिका में आराम करे रहे थरूर

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। वह फिलहाल अपने जोरदार चुनाव प्रचार के बाद अमेरिका में छुट्टियां बना रहे हैं। इस बीच टीपू पर उनका ट्वीट नया विवाद खड़ा कर सकता है।