Page Loader
आजम बोले- पाकिस्तान को मोदी के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार तो पाक का एजेंट मैं या...?

आजम बोले- पाकिस्तान को मोदी के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार तो पाक का एजेंट मैं या...?

Apr 12, 2019
02:47 pm

क्या है खबर?

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा निशाना साधा। रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजम खान ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "आप कल नवाज शरीफ के दोस्त थे और आज इमरान खान (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री) आपके दोबारा प्रधानमंत्री बनने का इंतजार कर रहा है। बताइए लोगो, पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या...' इस पर भीड़ ने 'मोदी' का नाम लेना शुरू कर दिया।

पूरा बयान

यह था आजम खान का पूरा बयान

आजम ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इस बात का इंतजार है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री कब बनेंगे। उन्होंने कहा, "वो तुम्हारा दोस्त कल भी था, वो तुम्हारा दोस्त आज भी है। आप कल नवाज शरीफ के दोस्त थे और आज इमरान खान आपके वजीर-ए-आज़म बनने का इंतज़ार कर रहा है। बताओ लोगों पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या फिर पाकिस्तान का एजेंट...? इस पर भीड़ ने कहा, "मोदी मोदी... पाकिस्तान का एजेंट मोदी है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये आजम खान के बयान का वीडियो

इमरान खान का बयान

इमरान खान ने क्या कहा था?

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि उन्हें लगता है अगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान के साथ बेहतर माहौल बन सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की बनती है तो वह भाजपा के डर से कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए हल निकालने से पीछे हट सकती है।

नया नारा

आजम ने दिया 'बजरंग अली' का नारा

पिछले कई चुनावों में बजरंग बली बनाम अली का नारा गूंज रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "अगर कांग्रेस-बीएसपी-एसपी को 'अली' पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है।" आजम ने इस नारे की जगह नया नारा उछालते हुए कहा, "आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम दिए देता हूं बजरंग अली।"

जानकारी

"अब अली और बजरंग एक"

अपने भाषण में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर वालों झगड़ा ही खत्म हो गया। अब अली और बजरंग एक हैं। उन्होंने कहा, "बजरंग अली तोड़ दो दुश्मन की नली। बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि। ले लो बलि बजरंग अली। इंकलाब जिंदाबाद।"