केजरीवाल का बयान- पाकिस्तान को नरेंद्र मोदी से अच्छा भारतीय प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पाकिस्तान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
शनिवार को दक्षिण गोवा में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मोदी से अच्छा भारतीय प्रधानमंत्री नहीं मिलेगा और उनकी सरकार वही कर रही है जो पाकिस्तान करना चाहता है।
इस बीच उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि वह पूरे देश में मॉब लिंचिंग कराना चाहते हैं।
हमला
'देश में जहर फैला रहे मोदी-शाह'
रैली में मोदी और शाह पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक केजरीवाल ने कहा, "पाकिस्तान को मोदी से अच्छा भारतीय प्रधानमंत्री नहीं मिलेगा। वह भारत में जहर फैला रहे हैं। जो पाकिस्तान 70 सालों में नहीं कर पाया, मोदी और शाह ने भारतीय समाज को बांटकर वो काम 5 साल में कर दिया।"
उन्होंने मोदी-शाह की जोड़ी को लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बताते हुए केंद्र सराकर पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।
डाटा
'खुलेआम 3 धर्मों को छोड़कर सभी को देश से भगाने की बात कह रहे शाह'
उन्होंने NRC को पूरे देश में लागू करने के शाह के बयान पर हमला करते हुए कहा कि उनके लिए ईसाई, मुस्लिम, पारसी, जैन घुसपैठिए हैं और वह खुलेआम कह रहे हैं कि वह 3 धर्मों के छोड़कर बाकी सभी को देश से भगा देंगे।
पाकिस्तान का एजेंडा
केजरीवाल ने कहा, पाकिस्तान के एजेंडा पर चल रही है मोदी सरकार
केजरीवाल ने शाह से सवाल करते हुए पूछा, "गोवा का उदाहरण लेते हैं। गोवा में 28 प्रतिशत कैथोलिक्स हैं और 11 प्रतिशत मुस्लिम हैं। तो क्या वह इन 6 लाख लोगों को समुद्र में फेंक देंगे, मार देंगे, उनकी नौकरियों छीन लेंगे या दंगे करा देंगे।"
उन्होने आगे कहा, "पाकिस्तान भी यही चाहता है। यह पाकिस्तान का एजेंडा है और इसी कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी जी को वोट करने के लिए कह रहे हैं।"
इमरान खान
इमरान ने कहा था, भाजपा जीती तो शांति की बेहतर संभावनाएं
इमरान ने हाल में कहा था कि अगर चुनाव के बाद भारत में भाजपा की सरकार आई तो दोनों देशों के बीच शांति की बेहतर संभावनाएं होंगी।
इस बयान के बाद केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधा था।
उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा था, "पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।"