
डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों को जारी किया टैरिफ पत्र, बोले- भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के करीब
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार घाटे को कम करने के लिए 14 देशों से आयात पर टैरिफ लगाते हुए उन्हें पत्र जारी कर दिया है। ट्रंप ने इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक निजी रात्रिभोज के दौरान पत्रकारों से कहा कि अमेरिका ने अभी तक उन लोगों को टैरिफ पत्र भेजा है, जिनके बारे में लगता है कि वह समझौता करने में सक्षम नहीं हैं। ट्रंप ने सभी पत्रों को सोशल मीडिया ट्रुथ पर साझा किया।
व्यापार
भारत और अमेरिका व्यापार को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ समझौता करने के करीब हैं, हमने ब्रिटेन और चीन के साथ समझौता किया है। हमने अन्य से मुलाकात की और हमें नहीं लगता कि हम समझौता कर पाएंगे, इसलिए हम उन्हें पत्र भेजेंगे।" ट्रंप ने कहा कि हम विभिन्न देशों को पत्र भेजकर बता रहे हैं कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा, कुछ देश शायद थोड़ा समायोजन करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट कारण पर निर्भर करेगा।
टैरिफ
इन 14 देशों को जारी हुआ पत्र
ट्रंप ने सोमवार को जापान, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड को टैरिफ बढ़ाने का पत्र भेजा है। दक्षिण कोरिया और जापान पर 25 प्रतिशत, म्यांमार और लाओस पर 40, दक्षिण अफ्रीका पर 30, कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25, इंडोनेशिया पर 32, बोस्निया और हर्जेगोविना पर 30, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35, कंबोडिया और थाईलैंड पर 36 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ स्लैब 1 अगस्त से लागू होंगे।
समझौता
भारत की ओर से अभी तक नहीं हुई पुष्टि
भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक दल वाशिंगटन में व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है, लेकिन अभी तक बातचीत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अमेरिका प्रस्तावित व्यापार समझौते में डेयरी और कृषि उत्पादों समेत कई चीजों पर शुल्क रियायत चाहता है, जबकि भारत कृषि और डेयरी में छूट के खिलाफ है। यहीं बात अटकी हुई है। ट्रंप की टैरिफ राहत 9 जुलाई को खत्म हो रही है।