Page Loader
ब्लूस्काई में आया नया नोटिफिकेशन फीचर, खबरों पर नजर रख सकेंगे यूजर्स 
ब्लूस्काई में आया नया नोटिफिकेशन फीचर

ब्लूस्काई में आया नया नोटिफिकेशन फीचर, खबरों पर नजर रख सकेंगे यूजर्स 

Jul 08, 2025
08:49 am

क्या है खबर?

एक्स की प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नया नोटिफिकेशन फीचर जोड़ा है। अब यूजर किसी भी खास अकाउंट की नई पोस्ट या उत्तर पर नोटिफिकेशन पा सकते हैं। इसके लिए प्रोफाइल पेज पर जाकर घंटी के आइकन को टॉगल करना होगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो हर बार किसी न्यूज चैनल या किसी मित्र की पोस्ट पर अपडेट रहना चाहते हैं।

फायदा

ताजा खबरों और खेल प्रेमियों को फायदा 

यह नया फीचर ट्विटर जैसी सुविधा का अनुभव देता है, जिससे ब्रेकिंग न्यूज और दिलचस्प विषयों पर नजर रखना आसान हो जाता है। खासकर खेल प्रेमियों के लिए यह फायदेमंद है, क्योंकि ब्लूस्काई ने खेल चर्चाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। अब ESPN जैसे मीडिया हाउस या कोई मशहूर खेल रिपोर्टर भी इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो सकते हैं, क्योंकि यूजर्स को उनकी हर पोस्ट पर तुरंत अलर्ट मिल सकता है।

 सेटिंग्स 

नोटिफिकेशन सेटिंग्स में ज्यादा आजादी 

ब्लूस्काई ने नोटिफिकेशन कंट्रोल के लिए भी कई नए विकल्प जोड़े हैं। अब यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें लाइक, रिपोस्ट, रिपोर्ट या नए फॉलोअर्स की सूचना चाहिए या नहीं। इसके अलावा, यह भी सेट किया जा सकता है कि ये नोटिफिकेशन किससे आएं- सभी से, किसी से नहीं, या सिर्फ फॉलो किए गए लोगों से। पुरानी 'प्राइमरी नोटिफिकेशन' सेटिंग भी नए सिस्टम में सुरक्षित रूप से जोड़ दी गई है।