
ऐपल ने iOS 26 के लिक्विड ग्लास डिजाइन में किया बदलाव
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल ने iOS 26 के तीसरे डेवलपर बीटा में अपनी लिक्विड ग्लास डिजाइन को थोड़ा बदल दिया है। पहले की तुलना में अब ऐप के नेविगेशन बार, बटन और टैब कम पारदर्शी हो गए हैं। पहले इन एलिमेंट्स के नीचे का कंटेंट साफ दिखता था, लेकिन अब यह थोड़ा धुंधला हो गया है। यह बदलाव ऐपल ने आईफोन यूजर्स की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किया है, जिससे उपयोग में आसानी हो सके।
बदलाव
पठनीयता के लिए पारदर्शिता में कमी
ऐपल ने इससे पहले भी पारदर्शिता को थोड़ा कम किया था, लेकिन तीसरे बीटा में इसे और ठोस बना दिया गया है। कंपनी का उद्देश्य शायद यह सुनिश्चित करना है कि कंट्रोल सेंटर जैसे हिस्सों में आइकन साफ दिखें। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह बदलाव पसंद नहीं आया है। ऐपलट्रैक के डेवलपर सैम कोहल ने इसे सस्ता दिखने वाला डिजाइन कहा है और कई यूजर्स ने इसे ऐपल के वादे से पीछे हटना बताया है।
उपलब्धता
अभी डेवलपर बीटा में है उपलब्ध
यह बदलाव अभी सिर्फ डेवलपर बीटा में मौजूद है, यानी आम यूज़र्स के लिए यह अभी उपलब्ध नहीं है। ऐपल iOS 26 का फाइनल वर्जन सितंबर में जारी करेगी, इसलिए तब तक इसमें और बदलाव हो सकते हैं। कुछ यूजर्स ने बताया कि पारदर्शिता का स्तर ऐप के हिसाब से बदलता है। यूजर फीडबैक के आधार पर ऐपल आने वाले बीटा वर्जनों में डिजाइन में और सुधार कर सकता है।