डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कही, बोले- महान राष्ट्र बनेगा
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद कनाडा का अमेरिका में विलय कर 51वां राज्य बनाने की बात कही।
उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनकर खुश होंगे। अमेरिका अब उन बड़े व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिनकी कनाडा को बने रहने के लिए ज़रूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह पता था, और उन्होंने इस्तीफा दिया।'
प्रस्ताव
कनाडा बनेगा महान राष्ट्र- ट्रंप
ट्रंप ने आगे लिखा, 'अगर कनाडा अमेरिका में विलय कर लेता है, तो कोई टैरिफ़ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा।'
ट्रंप ने इससे पहले मार-ए-लागो रिसॉर्ट में बैठक के दौरान ट्रूडो से कहा था कि अगर कनाडा की अर्थव्यवस्था अमेरिकी टैरिफ से ढहती है तो वह अमेरिका में विलय कर सकता है।
इस्तीफा
ट्रूडो ने 6 जनवरी को दिया इस्तीफा
ट्रूडो ने 6 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
काफी समय से उनकी ही पार्टी, लिबरल पार्टी के कई सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पिछले साल दिसंबर में कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ट्रूडो तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक उनकी लिबरल पार्टी कोई नया नेता नहीं चुन लेती है।
विवाद
क्या है कनाडा के लिए अमेरिका का टैरिफ डर?
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ऐलान किया कि वे अमेरिका के 3 बड़े व्यापारिक साझेदार चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी शुल्क लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कनाडा-मेक्सिको पर तब तक 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी, जब तक वे ड्रग्स, खासतौर से फेंटेनाइल और सीमा पार करने वाले प्रवासियों को नहीं रोकते।
कनाडा का मुख्य व्यापारिक अमेरिका है, जिसका 75 प्रतिशत निर्यात प्रतिवर्ष अमेरिका को जाता है। टैरिफ पर खींचतान की वजह से फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया था।