कनाडा: ब्रैम्पटन में खालिस्तानी हमले के बाद हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई पर भारतीयों का प्रदर्शन
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले के बाद पुलिस के भेदभावपूर्ण व्यवहार से भारतीय नाराज हैं। सोमवार रात को भारतीयों ने शहर में घटनास्थल के पास प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने रोड जाम कर दिया। इस दौरान भारतीय लोगों की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने ब्रैम्पटन में तिरंगा लेकर पुलिस के खिलाफ रैली भी निकाली।
वीडियो में देखें भारतीयों का प्रदर्शन
क्या है मामला?
कनाडा के ओण्टारियों राज्य के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू सभा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। घटना के वीडियो में खालिस्तानी झंडे लिए लोग दूसरे लोगों को बुरी तरह पीटते और दौड़ाते नजर आ रहे थे। आरोप है कि उन्होंने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। आरोप है कि कनाडा पुलिसकर्मी भी खालिस्तानी समर्थकों से मिले हुए थे। एक पुलिसकर्मी निलंबित हुआ है।