LOADING...
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान
जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान

लेखन Manoj Panchal
Jan 06, 2025
09:38 pm

क्या है खबर?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आज (6 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की। ट्रूडो के इस्तीफा देने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। काफी समय से उनकी ही पार्टी, लिबरल पार्टी के कई सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। बता दें, पिछले साल ही दिसंबर में कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बयान 

पार्टी नेता के तौर पर भी दिया इस्तीफा

ट्रूडो ने कहा, "मैं पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।" ट्रूडो ने कहा कि वह तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी लिबरल पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती। उन्होंने कहा, "यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता।"

आगे क्या?

अब आगे क्या?

कनाडा में अगले आम चुनाव अक्टूबर 2025 में होने हैं। ट्रुडो के इस्तीफे के बाद अब लिबरल पार्टी को अपना अगला मुखिया चुनने के लिए एक विशेष सम्मेलन आयोजित करना होगा जिसमें महीनों लग जाते हैं और अगर उससे पहले चुनाव हो जाते हैं, तो लिबरल पार्टी को मुश्किलें होंगी। वहीं प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद अगर किसी को अंतरिम नेता बनाया जाता है, तो ऐसा बहुत कम हुआ है कि वही नेता आम चुनावों में भी मुखिया हो।

जनता

जनता भी ट्रूडो के साथ नहीं

पिछले साल नवंबर में किए गए एक सर्वे में 42 प्रतिशत कनाडाई लोगों ने कहा था कि वे अगले चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देने की योजना बना रहे हैं, जबकि केवल 26 प्रतिशत ने लिबरल पार्टी को समर्थन करने की बात कही थी। सर्वे में 10 में से 7 कनाडाई लोगों ने कहा कि वे ट्रूडो सरकार से असंतुष्ट हैं। एक अन्य सर्वेक्षण में 69 प्रतिशत लोगों का मानना ​​था कि ट्रूडो को इस्तीफा दे देना चाहिए।

कारण

अल्पमत की सरकार चला रहे हैं ट्रूडो 

बता दें, ट्रूडो पहले से ही कनाडा में अल्पमत की सरकार चला रहे हैं। उनकी पार्टी के 153 सांसदों में से लगभग 60 ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के जगमीत सिंह ने भी ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की थी। सरकार के लिए NDP का साथ बहुत जरूरी है। लिबरल पार्टी के एक-तिहाई सांसदों ने ट्रूडो की देश को आर्थिक संकट और कूटनीतिक विवादों से बाहर निकालने की क्षमता पर सवाल उठाए हैं।

जानकारी

दो बार कनाडा के प्रधानमंत्री बने ट्रूडो

53 वर्षीय ट्रूडो दो बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने। उन्होंने पहली बार नवंबर, 2015 में पदभार संभाला था। वे कनाडा के सबसे लंबे समय तक रहे प्रधानमंत्रियों में से एक हैं।