विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक करेंगे अमेरिका का दौरा, द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को 6 दिवसीय (24 से 29 दिसंबर) दौरे के लिए अमेरिका रवाना होंगे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह भारत की ओर से अमेरिका की पहली उच्चस्तरीय आधिकारिक यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने समकक्षों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार शाम को इस यात्रा की पुष्टि की है।
विदेश मंत्रालय ने क्या जारी किया है बयान?
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, "विदेश मंत्री एस जयशंकर 24 से 26 दिसंबर तक अमेरिका की 6 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों के साथ बैठकें करेंगे।" बयान के अनुसार, "अपने यात्रा कार्यक्रम के भाग के रूप में विदेश मंत्री वाशिंगटन में भारत के महावाणिज्य राजदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।"
किन मुद्दों पर केंद्रित होगी विदेश मंत्री की यात्रा?
रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री की बैठकों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने, वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और कई क्षेत्रों में गहन सहयोग के अवसरों की खोज पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद रहेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी साल सितंबर में अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया था।