
कनाडा में तलवार और हथियार लेकर सड़कों पर उतरे खालिस्तान समर्थक, पुलिस की चुप्पी
क्या है खबर?
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को पुलिस की छूट मिली है। वह तलवार और हथियार लेकर खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। यह दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि खालिस्तान समर्थक हाथ में तलवार लेकर सड़क पर घूम रहे हैं। वे खालिस्तानी झंडे भी लिए हैं। मौके पर तैनात पुलिस उन्हें नहीं रोक रही। वीडियो ब्रैम्पटन की बताई जा रही है।
दावा है कि वह कार सवार लोगों की पहचान पूछ रहे थे।
हमला
वीडियो पर कनाडा के लोग क्या बोले?
वीडियो साझा करते हुए रयान गैरिटसन ने एक्स पर लिखा, 'यदि आप तलवार लेकर चल रहे हैं, तो जाहिर है कि आप इसका इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। उन्हें तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? कनाडा का कानून आपको आत्मरक्षा के उद्देश्य से चाकू लेकर चलने से भी रोकता है।'
मार्क एस नाम से उपयोगकर्ता ने एक्स पर लिखा, 'मेरी पत्नी अपने बचाव के लिए मिर्च पाउडर लेकर नहीं चल सकती, लेकिन ये तलवार लिए हैं।'
ट्विटर पोस्ट
हथियार के साथ खालिस्तान समर्थकों का वीडियो आया सामने
This was in Canada last night. Khalistani violent extremist mob with swords and weapons looking for Hindus in cars to attack them. No action taken by Canadian Police under Justin Trudeau. Open support to radical goons, terrorists against Indian diaspora, Hindus & moderate Sikhs. pic.twitter.com/2qjnqMdgO9
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 5, 2024
विवाद
हिंदू मंदिर पर हमले के बाद बढ़ा है विवाद
कनाडा में ओण्टारियों राज्य के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू सभा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था।
आरोप है कि खालिस्तान समर्थकों ने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है। घटना का वीडियो भी जारी हुआ।
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। आरोप है कि कनाडा पुलिसकर्मी भी खालिस्तानी समर्थकों से मिले हुए थे। एक पुलिसकर्मी निलंबित हुआ है।
हिंदुओं ने मंगलवार को पुलिस और खालिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया था।