Page Loader
कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाया, अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत ने कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को निकाल लिया है

कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाया, अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

लेखन आबिद खान
Oct 20, 2023
01:25 pm

क्या है खबर?

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंध बिगड़ते ही जा रहे हैं। भारत की सख्ती के बाद अब कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर, कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए भी एडवाइडरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत में कनाडा के नागरिकों को डराया-धमकाया जा सकता है।

राजनयिक

21 राजनयिक करते रहेंगे काम

दिल्ली में कनाडा के 21 राजनयिक और उनके परिवार काम करते रहेंगे। जोली ने कहा, "भारत ने 20 अक्टूबर तक 21 राजनयिकों को छोड़कर बाकी के लिए राजनयिक छूट खत्म करने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए उन्हें भारत से वापस बुला लिया है। इससे दोनों देशों में वाणिज्य दूतावासों की सेवाओं पर प्रभाव पड़ेगा। हमें चंडीगढ़, मुंबई और बैंगलोर के वाणिज्य दूतावास में सभी व्यक्तिगत सेवाओं पर रोक लगानी पड़ी है।"

बयान

जोली ने कहा- भारत का फैसला अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ

जोली ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "राजनयिक विशेषाधिकारों को खत्म करना अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत है। यह राजनयिक संबंधों पर वियना समझौते का भी उल्लंघन है। इस तरह की छूट छीनना धमकी देने जैसा है। मैं स्पष्ट कर दूं कि कनाडा अंतरराष्ट्रीय कानून की रक्षा करना जारी रखेगा, जो सभी देशों पर लागू होता है। साथ ही भारत के साथ संबंध भी जारी रहेंगे।"

एडवाइजरी

कनाडा ने जारी की एडवाइजरी

कनाडा ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों के लिए नई ए़डवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत में कनाडा के नागरिकों को डराया-धमकाया और उनका शोषण किया जा सकता है। एडवाइजरी में कहा गया है, "दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अजनबियों से बात ना करें। उनके साथ निजी जानकारी साझा ना करें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक परिवहन में जानें से बचें। बाहर जाएं तो दोस्त-परिजनों को यात्रा के बारे में बताकर जाएं।"

चेतावनी

कनाडा ने नागरिकों को दी इन राज्यों में न जाने की सलाह

कनाडा ने नागरिकों को 'आतंकवाद और उग्रवाद के खतरे' के चलते असम और मणिपुर की गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा है। कनाडाई लोगों को जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले 3 राज्यों की किसी भी प्रकार की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है। नागरिकों को गुजरात, राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तानी सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर के क्षेत्रों में 'अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति' के चलते यात्रा नहीं करने को कहा है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत और कनाडा में हालिया विवाद की शुरुआत हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुई थी। तब कनाडा की संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसमें भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि, अभी तक कनाडा भारत के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर सका है।