डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना नीति के आलोचक जय भट्टाचार्य को अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी का प्रमुख बनाया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शिक्षाविद जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NHI) का निदेशक चुना है। यह जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर दी है। भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें स्वास्थ्य और मानव सेवा का प्रमुख बनाया गया है। बता दें कि NHI देश में चिकित्सा अनुसंधान का शीर्ष सार्वजनिक वित्तपोषक है, जिसका बजट करोड़ों रुपये में है।
कौन हैं जय भट्टाचार्य?
अमेरिका में कोरोना महामारी नीति के आलोचक रहे जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर और नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च के शोध सहायक हैं। उन्होंने 1997 में स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन से स्नातक किया, फिर 2000 में PhD की उपाधि प्राप्त की। भट्टाचार्य ने कोरोना को लेकर 2 अन्य शिक्षाविदों के साथ अक्टूबर 2020 में ग्रेट बैरिंगटन घोषणा प्रकाशित की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर विचार दबाने के लिए सरकार के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था।
NHI का क्या कार्य है?
अमेरिका में NHI 27 संस्थानों और केंद्रों की देखरेख करता है, जो उभरते महामारी खतरों के लिए टीकों और नई दवाओं पर प्रारंभिक चरण की रिसर्च करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख बने कैनेडी ने NHI को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने मंत्री पद संभालने से कुछ दिन पहले NHI से 600 लोगों को नौकरी से निकालने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि NHI का ध्यान कोरोना से हटाकर डायबिटीज जैसी बीमारी के इलाज पर लगाया जाएगा।