डोनाल्ड ट्रंप ने WWE की पूर्व CEO को नियुक्त किया शिक्षा विभाग का प्रमुख
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन पार्टी नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में शिक्षा विभाग के प्रमुख के रूप में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा मैकमोहन को चुना है। इसी तरह उन्होंने एक शीर्ष वित्तीय सेवा कंपनी कैंटर फिट्जगेराल्ड के अध्यक्ष और CEO हॉवर्ड लुटनिक को अमेरिकी वाणिज्य सचिव नियुक्त किया है। ट्रंप ने दोनों नेताओं की जमकर तारीफ भी की है।
ट्रंप ने मैकमोहन को लेकर क्या दिया बयान?
मैकमोहन को माता-पिता के अधिकारों का प्रबल समर्थक बताते हुए ट्रंप ने एक बयान में कहा, "वह बिना थके अमेरिका के हर राज्य में शिक्षा के विकल्पों को बढ़ाएंगी और अपने परिवारों के लिए सही फैसले लेने में माता-पिता की मदद करेंगी। हम शिक्षा जैसे मुद्दों को वापस राज्यों के पास भेजेंगे और लिंडा इसकी जिम्मेदारी संभालेंगी।" बता दें कि WWE की पूर्व प्रमुख मैकमोहन को लंबे समय से अमेरिका में ट्रंप समर्थक चेहरे के तौर पर जाना जाता है।
लुटनिक को लेकर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने फिट्जगेराल्ड की नियुक्ति को लेकर कहा, "मुझे खुशी है कि कैंटर फिट्जगेराल्ड के अध्यक्ष और CEO हॉवर्ड लुटनिक अमेरिकी वाणिज्य सचिव के रूप में मेरे प्रशासन में शामिल होंगे। वह अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ हमारे टैरिफ और व्यापार एजेंडे का भी नेतृत्व करेंगे।" उन्होंने कहा, "लुटनिक ने अमेरिका के अब तक के सबसे महान प्रशासन को बनाने में हमारी सहायता करने के लिए सबसे परिष्कृत प्रक्रिया और प्रणाली बनाई है।"
कौन है मैकमोहन और लुटनिक?
मैकमोहन और लुटनिक वर्तमान में ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की सह-अध्यक्ष हैं। उन्हें सरकार में लगभग 10,000 पदों को भरने का काम सौंपा गया है। मैकमोहन ने 2009 में WWE छोड़ दी थी और अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ा था। वह ट्रंप की प्रमुख दानकर्ता रही हैं। इसी तरह 30 साल तक वॉल स्ट्रीट में ताकत रहे लुटनिक 1983 में कैंटर फिट्जगेराल्ड में शामिल हो गए और तेज प्रगति करते हुए इसके अध्यक्ष और CEO बन गए।