
कोरोना वायरस: दुनियाभर में मृतकों का आंकड़ा 40 लाख पार, किस देश में क्या स्थिति?
क्या है खबर?
बुधवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।
पिछले कुछ दिनों से भले ही अलग-अलग देशों में रोजाना होने वाली मौतें कम हुई हैं, लेकिन अभी भी रोजाना 6,000-8,000 लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं।
आइये, एक नजर डालते हैं कि किन देशों में इन दिनों मृतकों की संख्या बढ़ रही है और कहां कम हो रही है।
कोरोना वायरस
इन देशों में बढ़ रही हैं मौतें
ब्राजील में बीते साल सितंबर से ही कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या ज्यादा बनी हुई है। ऐसा ही हाल मेक्सिको का है।
इनके अलावा पेरू, कोलंबिया और अर्जेंटीना आदि ऐसे देश हैं, जहां पिछले कुछ दिनों से मृतकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है।
पेरू में तो इन दिनों प्रति 10 लाख लोगों पर 6,000 की मौत हो रही है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत महज 51 है।
कोरोना संक्रमण
लैम्ब्डा वेरिएंट बना चिंता का विषय
पेरू और कोलंबियां में बढ़ रही मृत्युदर ने पूरी दुनिया का ध्यान लैम्ब्डा वेरिएंट की तरफ आकर्षित किया है।
यह लैटिन अमेरिकी देशों में सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बन गया है। पेरू में 80 प्रतिशत नए संक्रमितों में लैम्ब्डा वेरिएंट की पुष्टि हो रही है।
अभी तक लैम्ब्डा वेरिएंट के कारण मृत्युदर बढ़ने के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि इस दिशा में और अध्ययनों की जरूरत है।
कोरोना संक्रमण
वैक्सीनेशन के कारण धीमी हुई मृत्युदर
दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां वैक्सीनेशन के कारण मृत्युदर धीमी हुई है। अमेरिका और यूरोप के कई देशों में इन दिनों मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां मौतों की संख्या स्थिर बनी हुई है।
अगर यूनाइटेड किंगडम का उदाहरण लें तो यहां मई की तुलना में संक्रमण के मामले लगभग 10 गुना बढ़ गए हैं, लेकिन मौतों की संख्या पहले के स्तर (रोजाना 20-30) पर ही बनी हुई है। कई बार इससे भी कम मौतें हुई हैं।
कोरोना वायरस
अमेरिका में वैक्सीनेशन के कारण सुधरे हालात
अमेरिका दुनिया में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है। यहां बीते महीनों में वैक्सीनेशन अभियान तेज होने के कारण संक्रमण के मामले और मौतें कम होते जा रहे हैं। इन दिनों यहां 10,000-15,000 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं और 300-400 के बीच मौतें होती हैं।
जर्मनी, फ्रांस और इटली जैसे यूरोपीय देशों में भी वैक्सीनेशन के कारण संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है और मौतों का आंकड़ा भी नहीं बढ़ रहा।
कोरोना वायरस
वैश्विक स्तर पर कम हो रही मृत्युदर
कई देशों में कम और कहीं ज्यादा मृत्युदर का औसत देखा जाए तो बीते एक महीने से यह लगातार कम होती जा रही है।
अप्रैल-मई के दौरान पूरी दुनिया में रोजाना लगभग 15,000 मौतें हो रही थीं, जो जून की शुरुआत से कम हो रही है।
मध्य जून के बाद से दैनिक मौतों की संख्या 10,000 से कम हो गई है। कई दिन ऐसे भी आए हैं, जब 5,000 से भी कम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हो।
कोरोना वायरस
अमेरिका, ब्राजील और भारत में सबसे ज्यादा मौतें
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक लगभग 18.55 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 40.10 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.38 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.06 लाख लोगों की मौत हुई है। मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर मौजूद है।
यहां 5.30 लाख और तीसरे सर्वाधिक प्रभावित भारत में 4.58 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।