आर्ची सिंह 'मिस ट्रांस इंटरनेशनल' की सेकेंड रनर अप रहने वाली पहली भारतीय बनीं

ट्रांसजेंडर मॉडल आर्ची सिंह कोलंबिया में आयोजित 'मिस ट्रांस इंटरनेशनल 2021' प्रतियोगिता की सेकेंड रनर अप रहने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। एक साधारण ट्रांसजेंडर महिला से लेकर साउथ अमेरिका के कोलंबिया में 'मिस ट्रांस इंटरनेशनल' में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाली 22 वर्षीया मॉडल आर्ची की कहानी काफी रोमांचित करने वाली रही हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद आर्ची ने आम भारतीयों सहित ट्रांसजेंडर समुदाय को गौरवान्वित महसूस करने का मौका दिया है।
आर्ची ने न्यूज18 को इंटरव्यू में बताया था, "मैं एक ट्रांस महिला हूं, फिर भी एक महिला के समान ही हूं। मेरे सरकारी पहचान पत्र में मेरी पहचान एक महिला के रूप में है। मैंने जेंडर रीएसाइंगमेंट सर्जरी करायी और पूरी तरह से एक महिला में ट्रांसफॉर्म हो गई हूं, ताकि भेदभाव का सामना न करना पड़े।" आर्ची की कोलंबिया की यात्रा आसान नहीं रही है।
आर्ची ने बताया था कि उनसे अक्सर कहा जाता था कि वह असली औरत नहीं हैं। वह कभी अपने लुक्स और स्किल्स की वजह से रिजेक्ट नहीं हुई। इसके अलावा उन्हें हर कदम पर ट्रांसवूमेन होने की कीमत चुकानी पड़ी है।
आर्ची दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आर्ची ने इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी को लेकर कहा था, "इस प्रतियोगित में हिस्सा लेकर मुझे एहसास हुआ कि मैं एक बड़े समुदाय का हिस्सा हूं। मैं बहुत उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी घबराई हुई थी। इस प्रतियोगिता में शामिल होना मेरा सपना था। यह प्रतियोगिता भारत के साथ LGBTQ समुदाय के लिए गौरवान्वित होने का मौका है।"
आर्ची का परिवार सपोर्टिव है और उनके हर फैसले में परिवार की भागीदारी होती है। सार्वजनिक तौर पर आर्ची ने पहली बार 17 साल की उम्र में दुनिया के सामने अपनी पहचान को जाहिर किया था। आर्ची के मुताबिक, वह अपनी असली पहचान सबको बताना चाहती थीं, लेकिन वह अपनी असली पहचान छिपाकर खुद के साथ गलत कर रही थीं। इस खुलासे के बाद आर्ची ने मॉडलिंग की दुनिया में 17 साल की उम्र में कदम रखा था।
आर्ची मॉडलिंग में करियर की शुरुआत करने से पहले सोशल वर्क करती थीं। वह समाज में ट्रांसजेंडरों की पहचान को लेकर काम करती थीं। आर्ची ने लोगों को ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी के बारे में जाकरूक करने का काम किया है। इस काम में मॉडलिंग से उन्हें मदद मिली। आर्ची ने 'मिस ट्रांस इंडिया' का खिताब भी अपने नाम किया है। वह एक बड़े ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी बन चुकी हैं। मॉडलिंग अब आर्ची का पैशन बन चुका है।