कोरोना संकट: अमेरिका ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया, 4 मई से होगा लागू
भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए अमेरिका ने 4 मई से भारत ये यात्रा पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की सलाह पर सरकार भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा रही है। भारत में इन दिनों कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वहां वायरस के कई वेरिएंट फैल रहे हैं।
इन लोगों पर लागू नहीं होगा प्रतिबंध
भारत से यात्रा पर पाबंदी 4 मई से शुरू हो जाएगी और अगले आदेश तक जारी रहेगी। हालांकि, इस बीच कुछ लोगों को यात्रा करने की अनुमति रहेगी। अमेरिकी नागरिक या स्थायी निवासी, उनके पति या पत्नी को प्रतिबंध से छूट मिलेगी। इसके अलावा मानवाधिकार कार्यकर्ता, शोधकर्ता और उन स्वास्थ्यकर्मियों को अपवाद की श्रेणी में रखा गया है, जिनका काम कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है। 14 दिनों से भारत में रहे अन्य यात्री भी अमेरिका नहीं जा पाएंगे।
पाबंदी के दौरान यात्रा करने वालों पर लागू होंगे ये नियम
जो यात्री प्रतिबंध के बाद भारत से अमेरिका जाएंगे, उनके लिए कोरोना वायरस टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। भले ही किसी ने वैक्सीन लगवा रखी है, लेकिन उसे भी टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट अमेरिका पहुंचने से 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए। इसके बाद भी यात्रियों को अमेरिका जाने के बाद खुद को क्वारंटीन कर 3-5 दिनों के भीतर एक और कोरोना वायरस टेस्ट कराना होगा।
जिन लोगों की टिकट पहले से बुक है, उनका क्या?
अगर किसी की टिकट पहले से बुक है और वो अपवाद की श्रेणी में नहीं आते तो उनको भी 4 मई के बाद अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि वो प्रतिबंध के दायरे में आने वाले जिन लोगों ने टिकट बुक करवा ली है, उनका पैसा रिफंड कर देगी। बता दें कि अभी एयर इंडिया के अलावा केवल यूनाइटेड एयरलाइंस ही भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ान संचालित कर रही है।
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की थी एडवायजरी
अमेरिका ने इसी सप्ताह अपने नागरिकों को एडवायजरी जारी कर मौजूदा स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द भारत छोड़ने और फिलहाल भारत की यात्रा न करने की सलाह दी थी। अमेरिका के गृह विभाग की तरफ से जारी उच्चतम स्तर की एडवायजरी में कहा गया था भारत में कोरोना के नए मामले और इस कारण होने वाली मौतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते हर प्रकार की मेडिकल सहायता सीमित हो गई है।
ये देश भी लगा चुके भारत से यात्रा पर पाबंदी
हालिया दिनों में अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, हांगकांग, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात आदि देश भारत से यात्रा पर पाबंदी लगा चुके हैं। इन्होंने प्रतिबंध के पीछे भारत में कोरोना वायरस के मामलों को वजह बताया था।
भारत में बदतर होते जा रहे हैं हालात
भारत इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी और भयावह लहर का सामना कर रहा है, जिसके चलते यहां हालात खराब हो गए हैं। देश में बीते दिन कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए और 3,523 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,91,64,969 हो गई है। इनमें से 32,68,710 सक्रिय मामले हैं और 2,11,853 लोगों की मौत हो चुकी है।