कोरोना वायरस: भारत में अब तक 170 लोग संक्रमित, 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
भारत में महामारी बन चुके कोरोना वायरस (COVID-19) के 170 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को चंडीगढ़ और कश्मीर में इस वायरस के पहले मामले सामने आए। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों और तैयारियों आदि को लेकर बात कर सकते हैं। आइये, इससे जुड़ी अब तक की बड़ी अपडेट जानते हैं।
संदिग्ध मरीज ने की खुदकुशी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया से लौटे पंजाब के एक युवक ने बुधवार रात को खुदकुशी कर ली। सिरदर्द होने की शिकायत पर उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। उसमें वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
CBSE के एग्जाम्स रद्द
वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने CBSE, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग और दूसरे सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने एग्जाम 10 दिनों तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद CBSE समेत अन्य बोर्ड ने भी अपने एग्जाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं। हालात की समीक्षा करने के बाद एग्जाम के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। NTA ने JEE (मेन) के एग्जाम को स्थगित कर दिया है।
नोएडा में बनेगा 400 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड
नोएडा में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने बंद पड़े दो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला किया है। इसमें 400 बेड होंगे। फिलहाल जिले में 19 मरीजों को रखने की क्षमता है।
कम्युनिटी ट्रांसमिशन की जांच के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को जानकारी दी देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की जांच के लिए 1,020 रैंडम सैंपल लिए गए थे। इसमें से बुधवार को 300 सैंपल की जांच आई, जो नेगेटिव निकली है। इससे पहले 500 सैंपल की जांच भी नेगेटिव आई थी। बाकी बचे 220 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। वहीं फरवरी में किए गए सभी रैंडम सैंपल की जांच भी नेगेटिव आई थी।
प्रधानमंत्री ने की स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ
एक डॉक्टर की फोटो रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कहा कि जो लोग इस दुनिया को सुरक्षित और स्वस्थ बना रहे हैं उनके प्रयासों को बयान करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।
यहां देखिये प्रधानमंत्री का ट्वीट
इटली में एक दिन में 475 लोगों की मौत
इटली में पिछले कुछ घंटों में कोरोना वायरस के कारण 475 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2,978 पहुंच गया है। वहीं यहां अब तक 35,713 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
ये है पूरी दुनिया का हाल
पूरी दुनिया की बात की जाए तो अब तक 166 देशों में इस वायरस के 2,07,860 मामले सामने आ चुके हैं और 8,657 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित देश चीन (81,174 मामले), इटली (35,713 मामले), ईरान (17,361 मामले), स्पेन (13,716 मामले) और कोरिया गणराज्य (8,413) हैं। अमेरिका में इसके 7,000 से ज्यादा मामले सामन आए हैं। सरकारें इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठा रही हैं।
वुहान में बुधवार को नहीं मिला कोई नया मामला
चीन के वुहान शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। बुधवार को यहां दिसंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं पूरे चीन में 34 नए मामले सामने आए।
इस खबर को शेयर करें