अमेरिका: कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक लेने के बाद लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहोश हुई नर्स
अमेरिका में फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक लेने के बाद एक नर्स के लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहोश होने का मामला सामने आया है। नर्स ने पहले चक्कर आने की शिकायत की और इसके बाद चंद सेकंड में ही वह बेहोश हो गई। इस प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें वायरल हो रही हैं, हालांकि नर्स ने अपनी एक मेडिकल कंडीशन के कारण बेहोश होने की बात कही है।
टिफनी डोवर को गुरूवार को लगाई गई थी वैक्सीन
अमेरिका के टेनिसी राज्य के चैटेनूगा अस्पताल की नर्स टिफनी डोवर को गुरूवार को फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी गई थी और वह खुराक लेने वाली अस्पताल की पहली पांच स्वास्थ्यकर्मियों में से शामिल थीं। इसके कुछ मिनट बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डोवर ने कहा, "मेरा पूरा स्टाफ वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साहित है। हम कोविड यूनिट में हैं, इसलिए मेरी टीम को सबसे पहले वैक्सीन लगवाने का मौका मिलेगा।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही डोवर को आने लगे चक्कर, बेहोश होकर गिरीं
इसके बाद डोवर ने खुद को चक्कर आने की बात कही और प्रेस कॉ़न्फ्रेंस छोड़कर जाने लगीं। हालांकि वह ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और कुछ कदम चलने के बाद ही बेहोश हो गईं। उनके साथी डॉक्टरों ने मौके पर आकर उन्हें जमीन पर लिटाया और उनका चेकअप किया। इस बीच ये पूरा वाकया मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गया और इस फुटेज के सहारे लोग तरह-तरह के दावे कर वैक्सीन पर सवाल उठाने लगे।
देखें घटना का वीडियो
दर्द होने पर बेहोश होने की मेडिकल कंडीशन से जूझ रही है नर्स
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की पड़ताल में सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे को झूठा बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, डोवर कुछ देर बाद ही होश में आ गईं थीं और इसके बाद WTVC न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने अपने बेहोश होने का कारण बताया था। उन्होंने चैनल को बताया कि उन्हें एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें वह दर्द होने पर बेहोश हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सामान्य है।
CDC ने भी कहा- सामान्य है वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों का बेहोश होना
अमेरिकी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी घटना को सामान्य बताया है और कहा है कि लगभग हर वैक्सीन के बाद लोगों के बेहोश होने की खबरें आती हैं। उसका मानना है कि ये दर्द या चिंता की वजह से होता है।
अमेरिका में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को लगाई जा रही वैक्सीन
गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर और मोडर्ना की कोरोना वायरस वैक्सीनों को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दी जा चुकी है और इन्हें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को लगाया जा रहा है। इस बीच लोगों में कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिले हैं और कुछ लोगों को तो वैक्सीन से गंभीर एलर्जी भी हुई है। हालांकि अभी तक कोई अप्रत्याशित साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला है और वैज्ञानिक वैक्सीनेशन पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
अमेरिका में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की बात करें तो दुनिया का सबसे अधिक शक्तिशाली देश इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक कुल 1.77 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 3.16 लाख लोगों की मौत हुई है। अभी देश में संक्रमण अपने चरम पर है और रोजाना लगभग दो लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं लगभग 2,500-3,000 लोगों की मौत हो रही है।