राखी सावंत ने दिखाया अपना लंदन का घर, यूज़र्स बोले- कितना फेंकती है ये
राखी सावंत कंट्रोवर्सी क्वीन हैं और उन्हें लाइमलाइट में बने रहना काफी ज्यादा पसंद है। सिर्फ एक तरीका जिसके जरिए राखी सुर्खियों में बनी रहती हैं वह है सोशल मीडिया। राखी समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर अभिनेत्री ने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल, राखी ने एक वीडियो शेयर किया है। राखी का कहना है कि यह उनका UK का घर है।
राखी ने दिखाई अपने घर की झलक
मालूम हो कि राखी ने इसी साल जुलाई में शादी कर ली। राखी ने बताया था कि उनके पति UK के बिजनेसमैन हैं। अब अपने नए वीडियो में राखी ने अपने यूके वाले घर की झलक दिखाई है। राखी ने अपने वीडियो में लिखा है, 'मेरा घर, मैं अपने पति और अपने घर की प्रिंसेस हूं।' इस वीडियो में दिख रहा है कि घर काफी सुंदर है। घर का इंटीरियर भी काफी शानदार है।
यूज़र्स को नहीं पसंद आया राखी का घर
इंटरनेट यूज़र्स को वीडियो पसंद नहीं आया। एक यूज़र ने कमेंट किया, 'कुछ भी हां, हर चीज़ की लिमिट होती है, लेकिन तुम्हारी पकाने की नहीं। अभी ये वीडियो मैंने टिक-टॉक में देखा।' एक और यूज़र ने लिखा, 'अरे ये वीडियो तो मैंने टिक-टॉक पे देखा था ये तेरा घर कहां से हो गया। कितनी झूठी है रे तू कितना शो ऑफ करेगी कुछ नहीं है तेरे पास, शादी तक नहीं हुई इस राखी की, ये होटल रूम है।'
राखी ने शेयर किया वीडियो
राखी पहले भी लंदन से शेयर कर चुकी हैं तस्वीरें
बता दें कि इससे पहले भी राखी लंदन से अपनी तस्वीरों को शेयर करने के कारण यूज़र्स के निशाने पर आ चुकी हैं। राखी ने एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि वह लंदन में अपने घर पर गाजर का हलवा बना रही हैं। इस पर यूज़र्स ने लिखा था कि ये किचन काफी देसी है और तस्वीर भारत की ही है, पता नहीं वह ऐसा क्यों कर रहीं हैं।
देखें राखी का वायरल वीडियो
करवा चौथ पर राखी ने शेयर किए थे वीडियो
वहीं, इससे पहले करवा चौथ सेलीब्रेशन के राखी ने कई सारे वीडियो शेयर किए थे। किसी भी वीडियो में उनके पति रितेश नज़र नहीं आए थे। वहीं, राखी ने अब तक रितेश की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है। हालांकि, कुछ दिन पहले रितेश ने पहचान गुप्त रखते हुए एक पोर्टल को इंटरव्यू दिया था। रितेश ने कहा था कि सच में उनकी और राखी की शादी हो चुकी है।
कौन हैं राखी के पति?
राखी ने खुलासा किया था कि उनके पति यूके बेस्ड NRI हैं और काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं। रितेश का आईटी सेक्टर में बिजनेस है। रितेश को लाइमलाइट में आना बिल्कुल पसंद नहीं है।
राखी सिर्फ अपने आपको देती हैं 'संतुष्टि'!
बात करें राखी की तस्वीरों और वीडियोज़ की तो उनके सोशल मीडिया पोस्ट लाइमलाइट में रहने का एक मात्र तरीका हैं। वहीं, यूज़र्स के कमेंट्स में काफी सच्चाई भी नज़र आती है कि उनका किचन काफी 'देसी' है, उनका लंदन का घर होटल के कमरे के अलावा कुछ भी नहीं है। राखी इन पोस्ट्स के जरिए शायद अपने आप को 'संतुष्टि' देती हैं कि वह लंदन में हैं। इनमें सच्चाई कम ही दिखती है।