नए नक्शे पर भारत से दुश्मनी करने वाले नेपाली प्रधानमंत्री ने कार्ड में छापा पुराना नक्शा
भारत के इलाकों को नेपाल में दिखाने वाले नए नक्शे को लेकर भारत से पंगा मोल लेने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अब दशहरे के अपने ग्रीटिंग कार्ड में पुराना नक्शा छापने को लेकर फंस गए हैं। विपक्ष ने मामले में ओली पर निशाना साधते हुए उन पर मुद्दे पर पीछे हटने और राष्ट्रीय भावना के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है। ओली के पक्ष ने सफाई देते हुए नया नक्शा ही छापने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला?
भारत की तरह नेपाल में भी दशहरा (विजय दशमी) का त्योहार धूमधाम से बनाया जाता है और देशवासियों को इस बड़े त्योहार की शुभकामना देने के लिए प्रधानमंत्री केपी ओली ने ग्रीटिंग कार्ड छपवाया है। इस ग्रीटिंग कार्ड ओली की तस्वीर, नेपाल का राष्ट्रीय चिन्ह और देश का नक्शा छपा हुआ है। दिक्कत ये है कि ये नक्शा पुराना है और इसमें विवादित इलाकों को नेपाल में नहीं दिखाया गया है।
विपक्ष ने साधा निशाना, ओली के सलाहकार बोले- छोटे आकार के कारण नहीं दिख रहे इलाके
नेपाल के विपक्ष ने ओली के इस कदम की तीखी आलोचना की है। उसका कहना है कि ओली मुद्दे पर अपने कदम वापस खींचना चाहते हैं और क्षेत्रीय मुद्दे पर राष्ट्रीय सहमति के पीछे की भावना के साथ समझौता कर रहे हैं। वहीं ओली के मीडिया सलाहकार सूर्य थापा ने सफाई देते हुए कहा है कि ग्रीटिंग कार्ड पर नया नक्शा ही छापा गया है, लेकिन इसका आकार छोटा होने के कारण नए इलाके इसमें दिख नहीं रहे हैं।
संबंधों को सुधारने में लगे हुए हैं भारत और नेपाल
ओली की तरफ से ये पुराना नक्शा ऐसे समय पर छापा गया है जब भारत और नेपाल दोनों देश नए नक्शे को लेकर खराब हुए संबंधों को फिर से सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं। कुछ हफ्ते पहले ही ओली ने जिन स्कूली किताबों में नया नक्शा छपा था, उन्हें वापस लेने का आदेश भी जारी किया था। हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसी R&AW के प्रमुख सामंत कुमार भी नेपाल आए थे और ओली से मुलाकात की थी।
क्या है नए नक्शे का पूरा विवाद?
नेपाल की ओली सरकार ने चीन की शह पर भारत से झगड़ा मोल लेते हुए जुलाई में देश के एक नए नक्शे को मंजूरी दी थी। इस नक्शे में भारत के उत्तराखंड में पड़ने वाले कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को नेपाल के हिस्से में दिखाया गया था। इसके बाद से ही नेपाल कई सरकारी दस्तावेजों में इस नए नक्शे का उपयोग कर रहा है और स्कूली किताबों में भी इसे छापा गया था।
चीन की घुसपैठ के बाद नेपाल ने शुरू किया भारत के साथ संबंध सुधारना
हालांकि सितंबर में जब चीन ने नेपाली इलाकों में भी घुसपैठ कर दी और उसकी सेना कर्णाली प्रदेश के हुमला जिले में दो किलोमीटर अंदर घुस आई, तब नेपाल होश में आया और भारत के साथ संबंधों को फिर से सुधारना शुरू कर दिया।