Page Loader
एक और देश ने लगाया PUBG गेम पर बैन, जानिये क्या रही वजह

एक और देश ने लगाया PUBG गेम पर बैन, जानिये क्या रही वजह

Jul 08, 2019
07:22 pm

क्या है खबर?

प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) लगातार विवादों में रहा है। लोगों पर पड़ने वाले इसके बुरे प्रभावों के चलते जॉर्डन में इस गेम पर बैन लगा दिया गया है। जॉर्डन ने नागरिकों पर पड़ रहे बुरे प्रभावों का जिक्र करते हुए शनिवार को इस गेम को बैन कर दिया। जॉर्डन से पहले ईराक, चीन, नेपाल आदि देशों में यह गेम प्रतिबंधित है। भारत में गुजरात के कई शहरों में भी इस गेम पर रोक लगी लगाई गई थी।

बैन की वजह

बुरे प्रभावों के देखते हुए PUBG पर लगा बैन

जॉर्डन की टेलीकम्यूनिकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि इस गेम की वजह से इसके यूजर्स पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। इसलिए इसे आधिकारिक तौर पर बंद किया गया है। जॉर्डन में यह गेम काफी लोकप्रिय था और कई संस्थानों ने अपने कर्मचारियों पर इस गेम को न खेलने का आदेश जारी किए थे। विशेषज्ञ इस गेम को हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताते हुए लगातार बैन लगाने की मांग कर रहे थे।

बैन की मांग

भारत में भी उठती रही है गेम पर बैन लगाने की मांग

दुनियाभर में मशहूर ऑनलाइन गेम PUBG लगातार विवादों में रहा है। समय-समय पर इसे बैन करने की मांग उठती रही है। चीन ने इस गेम को हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताते हुए अपने यहां बैन कर दिया था। भारत में इसे बैन करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कुछ दिन पहले मुंबई के रहने वाले एक युवक ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर PUBG पर बैन लगाने की मांग की थी।

PUBG

गुजरात के कई शहरों में PUBG पर लगा था बैन

गुजरात के कई जिलों में PUBG को बैन कर दिया गया था। हालाँकि, बाद में इस बैन को हटा लिया गया। अगर कोई इन जिलों में PUBG खेलते हुए पकड़ा जाता था तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। कुछ महीने पहले सूरत, राजकोट और वडोदरा, भावनगर, गिर सोमनाथ और अरावली जिले में भी PUBG बैन किया गया था। राजकोट में बैन होने के बावजूद गेम खेलने के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

PUBG

क्या है PUBG?

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्‍बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्‍बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और कश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।

PUBG

कमाई में सबसे आगे हैं PUBG

लोकप्रियता की सीमाएं पार कर चुका प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) गेम अब कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड बना रहा है। मोबाइल ऐप इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG मोबाइल और इसके नए वर्जन 'गेम फॉर पीस' की वजह से इनकी कंपनी टेनसेंट का राजस्व एक दिन में 48 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) को पार कर गया है। इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐप बन गई है।