ट्रंप के भारत को गंदा कहने पर बिडेन बोले- दोस्तों के बारे में ऐसा नहीं बोलते
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने भारत और उसकी हवा को गंदा कहने के लिए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करारा हमला किया है। आज सुबह ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि दोस्तों के बारे में ऐसे बात नहीं की जाती। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपना एक लेख भी साझा किया है जिसमें उन्होंने भारतीय-अमेरिकी वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है और भारत के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया है।
क्या कहा था ट्रंप ने?
शुक्रवार को बिडेन के साथ राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और उसकी हवा को गंदा कहा था। पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के अपने फैसले का बचाव करते हुए ट्रंप ने चीन और रूस के साथ भारत की तुलना करते हुए कहा था, "भारत को देखिए। ये गंदा है। इसकी हवा गंदी है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताने वाले ट्रंप के इस बयान की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई थी।
बिडेन बोले- ऐसे नहीं की जाती दोस्तों के बारे में बात
शुक्रवार को बिडेन ने भी ट्रंप की आलोचना में कूदते हुए उन पर निशाना साधा। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को गंदा कहा। आप दोस्तों के बारे में इस तरह से बात नहीं करते और ऐसे आप जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान भी नहीं करते। कमला हैरिस और मैं हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं और सम्मान को अपनी विदेश नीति के केंद्र में फिर से रखेंगे।'
बिडेन बोले- महामारी के इस कठिन दौर में देश के साथ खड़े रहे भारतीय-अमेरिकी
ट्वीट के साथ साझा किए गए अपने लेख में बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ अपने करीबी संबंधों का जिक्र करते हुए इस समुदाय की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा है कि ट्रंप प्रशासन के लगातार हमलों के बावजूद भारतीय-अमेरिकी समुदाय महामारी के इस सबसे कठिन दौर में स्वास्थ्यकर्मियों, शोधकर्ताओं, छोटे कारोबारियों, शिक्षकों और दैनिक कर्मचारियों के रूप में देशभक्त के तौर पर अग्रिम पंक्ति पर खड़े रहे। उन्होंने कमला हैरिस और उनकी मां की भी तारीफ की है।
बिडेन बोले- हर मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका
बिडेन ने अपने लेख में राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका और भारत के हर तरीके के आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े होने का वादा किया है। उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए साथ काम करने का वादा भी किया है ताकि चीन या अन्य कोई देश अपने पड़ोसियों को धमका न सके। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, अंतरदेशीय आतंकवाद और परमाणु प्रसार जैसी वैश्विक चुनौतियों का एक साथ सामना करने की बात भी कही है।
कई राज्यों में अहम भूमिका निभा सकते हैं भारतीय-अमेरिकी वोटर्स
बता दें कि अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लगभग 20 लाख वोटर्स हैं और नॉर्थ कैरोलिना, वर्जिनिया, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और टेक्सास जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में करीबी मुकाबला होने पर वे निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। यही कारण है कि ट्रंप और बिडेन दोनों इस समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और बिडेन ने अपनी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी भारतीय मूल की कमला हैरिस को चुना है। अभी तक बिडेन भारतीय-अमेरिका समुदाय की पसंद बने हुए हैं।
3 नवंबर को होनी है राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग
अमेरिका में नवंबर के पहले मंगलवार यानि 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और परिणाम भी इसी दिन पता चल जाएगा। इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है और अभी तक इसमें बिडेन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।