Page Loader
LAC पर और सैनिक भेजना बंद करेंगे भारत और चीन, सैन्य बातचीत में बनी सहमति

LAC पर और सैनिक भेजना बंद करेंगे भारत और चीन, सैन्य बातचीत में बनी सहमति

Sep 23, 2020
09:19 am

क्या है खबर?

सोमवार को हुई सैन्य वार्ता में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अब और अधिक सैनिक न भेजने पर सहमति बनी है। 14 घंटे की इस मैराथन बैठक के बाद जारी किए गए साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देश अब पूर्वी लद्दाख में सैनिक भेजना बंद कर देंगे। हालांकि बैठक में अप्रैल से पहले की स्थिति कायम करने पर कोई सहमति नहीं बनी जो भारत की सबसे अहम मांग रही है।

साझा बयान

सैन्य बातचीत में इन चीजों पर बनी सहमति

दोनों देशों के साझा बयान में कहा गया है, "21 सितंबर को भारत और चीन वरिष्ठ कमांडरों के बीच छठे दौर की बातचीत हुई। उनमें दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति को ईमानदारी से लागू करने, जमीन पर संवाद मजबूत करने, गलतफहमी और गलत मूल्यांक से बचने, अग्रिम मोर्चे पर सैनिक भेजना बंद करने, जमीनी स्थिति एकतरफा बदलने से बचने और स्थिति को जटिल करने वाली कार्रवाईयां करने से बचने पर सहमति बनी।"

बयान

जल्द होगी सातवें दौर की बातचीत- बयान

बयान में दोनों देशों के कॉर्प्स कमांडरों के बीच जल्द ही सातवें दौर की बातचीत होने की बात भी कही है। इसके अलावा समस्याओं को सुलझाने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने और संयुक्त रूप से सीमा पर शांति सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।

बातचीत

विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद पहली सैन्य बातचीत

बता दें कि 10 सितंबर को रूस के मॉस्को में हुई दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद पहली सैन्य बातचीत थी। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व 14 कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल हरिंदर सिंह, वहीं चीन का नेतृत्व मेजर जनरल लियू लिन ने किया। लेफ्टीनेंट जनरल हरिंदर की जगह लेने जा रहे लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन भी इस बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा पहली बार विदेश मंत्रालय का एक प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुआ।

रिपोर्ट

भारत ने किया साफ- पहले चीन को पीछे हटाने होंगे सैनिक

इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक बैठक में दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने उस पांच सूत्रीय समझौते पर चर्चा की जिस पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच सहमति बनी थी। बैठक का एजेंडा इस समझौतों को लागू करने की एक निश्चित समयरेखा बनाना था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में भारत ने साफ कर दिया कि चूंकि चीन ने पहला कदम उठाया था, इसलिए उसे अपने सैनिक पहले पीछे हटाने होंगे और भारत इसके बाद सैनिक हटाएगाा।

पृष्ठभूमि

LAC पर चार जगहों पर आमने-सामने हैं दोनों देशों के सैनिक

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच अप्रैल से LAC पर तनाव बना हुआ है और अभी चार जगहों पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं। इनमें देपसांग, गोगरा, पैंगोंग झील का फिंगर्स एरिया और चुशूल सब-सेक्टर शामिल हैं। पहली तीन जगहों पर तो चीनी सैनिक भारत की जमीन पर बैठे हुए हैं। फिंगर्स एरिया और चुशूल में स्थिति सबसे अधिक नाजुक है और यहां कहीं-कहीं दोनों देशों के सैनिकों के बीच मात्र 300-500 मीटर का फासला है।