
कोरोना वायरस: चीन में पिछले एक महीने में लगभग 60,000 लोगों की मौत
क्या है खबर?
चीन में जीरो कोविड नीति हटने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, इसके बाद से सरकार संक्रमितों का डाटा जुटाने में भी विफल साबित हुई।
अब चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHA) ने शनिवार को 8 दिसंबर, 2022 से लेकर 12 जनवरी, 2023 तक लगभग 60,000 लोगों की मौत की सूचना दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी लगातार चीन से कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जानकारी देने को कह रहा है।
कोरोना संक्रमण
चीन में दोगुना पहुंच सकता है मौत का आंकड़ा
NHA के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से श्वसन तंत्र विफल होने के चलते 5,503 मौत हुई है, जबकि कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों के कारण 54,435 लोगों की मौत हुई है। यह सभी मौतें अस्पतालों में हुई।
आयोग ने कहा कि संभावना है कि इससे अधिक लोगों ने संक्रमित होकर अपने ही घरों में ही दम तोड़ दिया होगा।
चीन के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जनवरी तक संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 5,272 था जो अब 10,775 तक पहुंच सकता है।
डेटा
चीन से कोरोना संक्रमण का डाटा करवाए उपलब्ध- WHO
चीन की सरकार ने अचानक कोरोना प्रतिबंधों को हटाने के बाद और दिसंबर की शुरुआत में ही संक्रमण की स्थिति और संक्रमण से हुई मौतों का डाटा देना बंद कर दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी बीजिंग में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है।
इसके बाद से WHO भी लगातार चीन की सरकार से संक्रमण की स्थिति का डाटा उपलब्ध करवाने को कह रहा है।
वैक्सीन
बीजिंग में लाखों बुजुर्गों का नहीं हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी बीजिंग में कोरोना संक्रमण के नए केस अभी भी सामने आ रहे हैं। अभी यहां लाखों ऐसे बुजुर्ग हैं जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों से निपटने के लिए संसाधनों की कमी है।
स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में लोगों की मौत हो रही है और अस्पतालों के बाहर भीड़ लगी है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरे देश में तेजी से फैल रहा है और इससे बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है।
प्रतिबंध
क्या थी चीन की जीरो कोविड नीति?
चीन ने कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के सामने आने के बाद जीरो कोविड नीति को लागू किया था।
इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में सख्त लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग और यात्रा प्रतिबंध जैसे कई कदम शामिल थे।
कई लोगों को सप्ताह में दो बार टेस्ट करवाना पड़ता था और जब भी वे किसी इमारत में प्रवेश करते हैं तो उन्हें जांच करवानी पड़ती थी।
लॉकडाउन के कारण चीनी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा था।
स्थिति
चीन में अब तक कोरोना के कितने मामले सामने आए हैं?
बता दें कि दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर से ही कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया।
WHO के मुताबिक, चीन में 3 जनवरी, 2020 से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 10,855,369 मामले सामने आ चुके हैं।
चीन में कोरोना संक्रमण के चलते 33,698 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 28 नवंबर तक वैक्सीन की कुल 3.46 अरब खुराकें लगाई जा चुकी थीं।