
मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी वाले बांग्लादेशी बने
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जीत के लिए मिले 111 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने परवेज हुसैन की अर्धशतकीय पारी (56*) की बदौलत हासिल किया। इस मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (1.50) वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बने। आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
अविश्वसनीय रही मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी
मुस्तफिजुर ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल नजर आ रही पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इस बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। वह अब बांग्लादेश की ओर से किसी एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (1.50) वाले खिलाड़ी (पूरे 4 ओवर करने वालों में) बन गए। उन्होंने रिशाद हुसैन (1/7 बनाम अमेरिका, 2024) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
यह अब मुस्तफिजुर का पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.25 की औसत के साथ 8 ही विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.92) की रही है। बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था।
विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी हैं मुस्तफिजुर
मुस्तफिजुर ने फिलहाल 110 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.07 की औसत से 138 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.36 की है। वह शाकिब अल हसन (149) के बाद बांग्लादेश के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती बांग्लादेशी टीम
पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने पावरप्ले तक 41 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। इस बीच फखर जमान ने 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली और पाकिस्तानी टीम 110 पर सिमट गई। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद ने 3 और मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने 7 रन के स्कोर तक लिटन दास (1) और तंजीद हसन (1) के विकेट खोए। इसके बाद परवेज (56*) और हृदोय (36) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।