Page Loader
'सैयारा' IMDb पर भी निकली अव्वल, 'छावा' से लेकर 'केसरी 2' तक; किया सबका पत्ता साफ
'सैयारा' IMDb पर भी छाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy)

'सैयारा' IMDb पर भी निकली अव्वल, 'छावा' से लेकर 'केसरी 2' तक; किया सबका पत्ता साफ

Jul 20, 2025
07:59 pm

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस, बल्कि विदेशों में भी यह सुनामी लेकर आई है। एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म का जलवा कायम है, वहीं इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी इसने अपना कब्जा जमा लिया है। दरअसल, इस साल जितनी भी हिंदी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग 'सैयारा' को ही मिली है।

#1

'सैयारा'

IMDb पर 'सैयारा' को 8.3 रेटिंग मिली है। इस साल यानी 2025 में अब तक जितनी भी हिंदी फिल्में रिलीज हुई है, उनमें 'सैयारा' सबसे ऊपर है। अभी तक किसी को भी इतनी रेटिंग नहीं मिली है। ऐसे में यह कहना गलत नही होंगा कि 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ IMDb पर भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में जबरदस्त शुरुआत की है।

#2

'केसरी: चैप्टर 2'

'सैयारा' से पहले इस सूची में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का नाम था, लेकिन अब यह खिसकर दूसरे पायदान पर आ गई है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती इस फिल्म को IMDb पर 8 रेटिंग मिली है। फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह अपना दम नहीं दिखा सकी। जियो हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

#3

'छावा'

इस साल आई सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्मों में 'छावा' तीसरे स्थान पर है। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। यह साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है। अक्षय खन्ना ने भी इस फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाकर पर्दे पर खूब तबाही मचाई। इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म मौजूद है।

#4 और #5

'सितारे जमीन पर' और 'द डिप्लोमैट'

आमिर खान ने फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बॉलीवुड में अपनी शानदार वापसी की। फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी। आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है। उधर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं दिखा पाई, लेकिन इस साल आईं सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली सभी फिल्मों में यह 5वें स्थान पर है। इसे 7.0 रेटिंग मिली है।