
इंग्लैंड बनाम भारत: नितीश रेड्डी को लगी चोट, बची हुई सीरीज से हुए बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट खेलना है। इससे पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी चौथे टेस्ट से पहले जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे हैं और ऐसी खबर है कि वह बची हुई सीरीज से बाहर हो जाएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डी बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रेड्डी की चोट भारतीय टीम के लिए एकमात्र चिंता का विषय नहीं है। तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे और देखना होगा कि वह टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
प्रदर्शन
सीरीज में ऐसा रहा रेड्डी का प्रदर्शन
रेड्डी को मौजूदा सीरीज के 2 मैचों में खेलने का अवसर मिला। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में दोनों पारियों में 1 और 1 रन के स्कोर किए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाजी में सुधार करते हुए 30 और 13 रन के स्कोर किए थे। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में कुल 3 विकेट (2/62 और 1/20) लिए थे।
बयान
रेड्डी की गैरमौजूदगी में किसे मिलेगा मौका?
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "नितीश कुमार रेड्डी को चोट लग गई है। इस समय यह असंभव लग रहा है कि वह मैनचेस्टर और ओवल में होने वाले आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।" रेड्डी की गैरमौजूदगी में समिति विकल्पों के बीच शार्दुल ठाकुर को फिर से मौका मिल सकता है। बता दें कि ठाकुर का लीड्स टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था।
बढ़त
इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रन से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। इससे पहले सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने 326 रन से जीत हासिल की थी, जबकि पहला टेस्ट मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीता था।