Page Loader
15 अगस्त को दिल्ली में हमला करने की योजना बना रहे पाकिस्तानी आतंकी संगठन, हाई अलर्ट
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट

15 अगस्त को दिल्ली में हमला करने की योजना बना रहे पाकिस्तानी आतंकी संगठन, हाई अलर्ट

लेखन नवीन
Aug 14, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने आंतकी हमले का इनपुट मिलने के बाद शहर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद 15 अगस्त को सुरक्षा प्रतिष्ठानों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। ये खुफिया जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।

रिपोर्ट

सुरक्षा एजेंसियों को आंतकी हमलों का मिला इनपुट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को इस साल फरवरी में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा दिल्ली और उसके आसपास संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की कोशिशों के बारे में इनपुट मिला था। इसके अलावा मई में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तान स्थित संचालक ने अपने सहयोगियों को दिल्ली में कुछ स्थानों की टोह लेने के निर्देश दिए थे। इनमें प्रमुख सड़कें, रेलवे प्रतिष्ठान, दिल्ली पुलिस का कार्यालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्यालय भी शामिल था।

अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट पर क्या कहा?

इनपुट में कहा गया है कि मई में जारी एक वीडियो में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से दावा किया गया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली सहित अन्य भारतीय शहरों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को मुख्य रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और वैश्विक जिहादी संगठनों से खतरा है। इसके अलावा देश में मौजूद आतंकी संगठनों द्वारा 15 अगस्त को भी सुरक्षा में व्यवधान की संभावना का इनपुट मिला है।

सुरक्षा 

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने शहर में गश्त और वाहनों की जांच तेज कर दी है। इसके अलावा मुगलकालीन लाल किले की निगरानी के लिए 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ 1,000 चेहरों की पहचान करने वाले कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम और अन्य सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त की सुबह लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।

हर घर तिरंगा

इस साल देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ

देश इस साल अपनी आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस लेकर केंद्र सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है और अभियान से अब तक 5 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब 5.34 करोड़ लोग तिरंगे के साथ सेल्फी सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर चुके हैं। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।