कनाडा: जस्टिन ट्रूडो ने कबूली निज्जर मामले में सबूत न होने की बात, भारत ने की निंदा
क्या है खबर?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया है कि उनके पास खालिस्तानी निज्जर की हत्या के संबंध में कोई सबूत नहीं है। इस बयान के बाद भारत उन पर हमलावर है।
विदेश मंत्रालय ने देर रात एक बयान में कहा, "आज हमने जो सुना, उससे केवल वही बात पुष्ट होती है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं। कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में हमें कोई भी सबूत नहीं दिया।"
निशाना
संबंधों के नुकसान के लिए ट्रूडो को ठहराया जिम्मेदार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल द्वारा एक्स पर जारी बयान में भारत और कनाडा के संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रूडो को जिम्मेदार ठहराया गया है।
मंत्रालय ने लिखा, "इस लापरवाह व्यवहार से भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है।"
बता दें कि ट्रूडो के पिछले दिनों आए एक बयान के कारण रिश्तों में खटास बढ़ी और दोनों देशों ने अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है।
सफाई
ट्रुडो की किस बात पर हमलावर हुआ भारत?
जांच आयोग के समक्ष ट्रूडो ने स्वीकारा कि उनकी सरकार ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत को केवल खुफिया जानकारी से मिली अटकलें बताई, कोई सबूत नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि जब कनाडाई एजेंसियों ने भारत से आरोपों की जांच को कहा, तो नई दिल्ली ने सबूत मांगे, लेकिन उस समय कोई ठोस साक्ष्य नहीं थे।
इससे पहले ट्रुडो ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की रिपोर्ट को आधार बनाकर भारत को घेरा था।